सेंधवा। 2 देशी पिस्टल और मैगजीन के साथ भिंड का युवक गिरफ्तार जप्त, सप्लायर सिकलीगर फरार

सेंधवा। ग्रामीण थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध हथियार की तस्करी करते एक बायपास स्थित ढाबे के पास से एक युवक पकड़ा है। पुलिस ने युवक के कब्जे से 2 देशी पिस्टल और मैगजीन जब्त की हैं।
ग्रामीण थाना टीआई दिलीप पूरी ने बताया कि ये कार्रवाई ऑपरेशन प्रहार के तहत की गई है। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर एबी रोड पर बालाजी ढाबे के पास से एक युवक दीपक सिंह (18) पिता दिलीप सिंह निवासी शेरपुर विजयधाम खनेता जिला भिंड को पकड़ा।
युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 2 देशी पिस्टल और दो मैगजीन जप्त हुए। जिनकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 40 हजार रुपए आंकलन की गई। पुलिस में युवक को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर विवेचना में लिया है।
ग्वालियर में 5 गंभीर अपराध दर्ज है-
टीआई ने बताया कि आरोपी दीपक सिंह के खिलाफ ग्वालियर में 5 गंभीर अपराध दर्ज है। इसमें अवैध हथियार, चोरी, छेड़छाड़ और हत्या के प्रयास के मामले शामिल हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे अवैध हथियार खुरमाबाद के कमलसिंह पिता धरमसिंह सिकलीगर ने सप्लाई किए थे।हथियार सप्लायर सिकलीगर फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। सिकलीगर कमलसिंह के खिलाफ भी पहले से 2 मामले दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है। जिससे अवैध हथियार तस्करी के नेटवर्क का खुलासा हो सके। पुलिस की इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक तरुण राठौड़, आरक्षक समरथ राठौड़, कुलदीप भट्ट, पंकज निर्मल,पंकज पुरोहित शामिल रहे।