बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; सार्वजनिक अवकाश के दिन खुला रहेगा जिला कोषालय

बड़वानी। मार्च माह के अंतिम कार्य दिवसों में कोषालय में देयकों के प्रस्तुतीकरण एवं भुगतान की प्रक्रिया के मद्देनजर 29 से 31 मार्च तक के सार्वजनिक अवकाश दिन भी जिला कोषालय खुला रहेगा।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने भारतीय स्टेट बैंक बड़वानी की शाखा को 31 मार्च की रात्रि 12 बजे तक अपनी शाखा का संचालन करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने उक्त निर्देश जिला कोषालय बड़वानी द्वारा 31 मार्च को शासकीय व्यय से संबंधित देयक को नियमानुसार पारितिकरण एवं अन्य कार्य संपादित करने के कारण दिये है।