अभिभाषक संघ सेंधवा के चुनाव संपन्न,नरेन्द्र तिवारी अध्यक्ष, अश्वनी शर्मा सचिव निर्वाचित

सेंधवा। न्यायालय परिसर में सोमवार को अभिभाषक संघ सेंधवा के चुनाव संपन्न हुए। जिसमे अध्यक्ष नरेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष हरिशंकर बालिचा, सचिव अश्वनी शर्मा निर्वाचित हुए। वहीं सहसचिव अतुल मंडलोई निर्विरोध निर्वाचित हुए।
चुनाव प्रक्रिया वरिष्ट अभिभाषक मोरेश्वर देसाई, राजेन्द्र मोतियानी एव हर्षद गुप्ते द्वारा संपन्न करवाई गई ।
चुनाव के संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी मोरेश्वर देसाई ने बताया की आज न्यायालय परिसर स्थित अभिभाषक कक्ष में अभिभाषक संघ सेंधवा के 58 सदस्यों में से 51 सदस्यों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। 7 सदस्य अनुपस्थित रहे।

अध्यक्ष पद हेतु वरिष्ट अभिभाषक श्याम एकड़ी, अजित सिंह खनूजा एवं नरेन्द्र तिवारी उम्मीदवार थे। जिसमे श्याम एकडी को 19 मत, अजित सिंह खनूजा को 4 मत, नरेन्द्र तिवारी को 28 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद हेतु शांतिलाल वर्मा एवं हरिशंकर बालीचा उम्मीदवार थे। जिसमे शांतिलाल वर्मा को 13 मत एव हरिशंकर बालीचा को 37 मत प्राप्त हुए। 1 मत निरस्त हुआ। सचिव पद पर अश्वनी शर्मा एव अमर चौहान उम्मीदवार थे। जिसमे अश्वनी शर्मा को 41 मत एवं अमर चौहान को 9 मत प्राप्त हुए। 1 मत निरस्त हुआ।
अभिभाषक संघ के समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों को अभिभाषक संघ के समस्त सदस्यों द्वारा बधाई दी गई। निर्वाचित सदस्यांे द्वारा भी अभिभाषक संघ के समस्त सदस्यों का आभार माना। सभी निर्वाचित सदस्यों ने सभी के सहयोग से अभिभाषक संघ के समस्त सदस्यों की समस्याओं के लिए लड़ने एव संघ के सदस्यों के हितों के लिए काम करने का आश्वासन दिया।
संघ के समस्त सदस्यों के द्वारा सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी गई एव निर्विघ्न चुनाव संपन्न करवाने पर चुनाव अधिकारी मोरेश्वर देसाई, राजेन्द्र मोतियानी एव हर्षद गुप्ते का आभार माना।