बड़वानी। करियर सेल की कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया को मिली डॉक्टरेट की उपाधि

बड़वानी। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया को लायब्रेरी एंड इन्फोर्मेशन साइंस में डॉक्टरेट अर्थात् पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त हुई है। उन्होंने डॉ. एम. सुरेश बाबू के निर्देशन में ‘ए सर्वे ऑफ़ गवर्नमेंट कॉलेज लायब्रेरिस इन निमाड़ रीजन ऑफ़ मध्यप्रदेश’ विषय पर मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी, सीहोर से पीएच.डी. की है। डॉ. प्रीति गुलवानिया ने अपने अनुसंधान के अंतर्गत बड़वानी, खरगोन, खंडवा एवं बुरहानपुर जिलों को चार अग्रणी और 23 अन्य महाविद्यालयों का सर्वे किया। पिछले दस वर्षों के समंकों और वर्तमान आधारभूत संरचना, आधुनिक सुविधाओं, पुस्तकालय के प्रति विद्यार्थियों का रुझान, समस्याओं और समाधानों का अध्ययन करते हुए उन्नयन के लिए सुझाव दिए. चार सौ पृष्ठों के विस्तृत शोध प्रबंध में सारणियों, ग्राफ्स और चित्रों के माध्यम से शोध अध्ययन के विश्लेषण प्रस्तुत किये. निमाड़ क्षेत्र की लायब्रेरिस पर पहली बार इतने व्यापक स्तर पर अध्ययन हुआ है. डॉ. प्रीति विगत आठ वर्षों से करियर सेल के कार्यकर्ता के रूप में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देने के लिए बिना किसी मानदेय के कार्य कर रही हैं. मध्यप्रदेश में बड़वानी करियर सेल को प्रथम स्थान पर पहुंचाने में डॉ. प्रीति का विशिष्ट योगदान रहा.
अपनी सफलता का श्रेय डॉ. प्रीति ने स्वतंत्रता सेनानी दादा नारायण चौबे के आशीर्वाद और करियर सेल के कार्यकर्ताओं के सहयोग को दिया। उन्होंने शोध कार्य में मार्गदर्शन और सहयोग देने के लिए डॉ. जगदीश चन्द्र उपाध्याय, प्राचार्य डॉ. वीणा सत्य, डॉ. आशा साखी गुप्ता, डॉ. अभिलाषा साठे, डॉ. मीनाक्षी पंवार, डॉ. धीरज कुमार वर्मा, डॉ. अनिल पाटीदार, डॉ. विनय गोरे, डॉ. भारत सिंह चौहान, डॉ. परवेज मोहम्मद, वर्षा शिंदे, अंतिम मौर्य, वर्षा मुजाल्दे, प्रदीप बामनिया, भारती धार्वे, अंशुमन धनगर, सावन शर्मा, संजय सोलंकी, दीपक चोयल, सुनील मेहरा, दिव्या पाटिल, विप्लव शर्मा, वर्षा मालवीया, किरण वर्मा, सूरज सुल्या, सलोनी शर्मा, गोल्डी डावर, स्वाति यादव, राहुल भंडोले, अंकित काग एवं डॉ. मधुसूदन चौबे के प्रति आभार व्यक्त किया।