सावन मास की अमावस्या तिथि को हरियाली अमावस्या 28 जुलाई 2022 को मनायी जाएगी त्रिवेणी लगाओ इनाम पाओ:हरियाली अमावस्या तक 102 गांव में लगाएंगे 111 त्रिवेणी, दूसरों को भी करेंगे प्रेरित

खरगोन।
यादव समाज करेगा गांव में त्रिवेणी लगाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता युवा यादव अहिर समाज संगठन पर्यावरण के प्रति युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से 10 से 26 जुलाई तक 17 दिनी \”एक पौधा समाज का’ पौधारोपण अभियान चलाएगा। संगठन अध्यक्ष स्व. योगेश यादव की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित इस अभियान का समापन 28 जुलाई हरियाली अमावस्या पर होगा।
हिंदू धर्म में सभी अमावस्या के महत्व होता है. परन्तु सावन माह भगवान शिव को समर्पित होता है. ऐसे में सावन माह की अमावस्या का महत्त्व और बढ़ जाता है. सावन अमावस्याको हरियाली अमावस्या कहते हैं. हरियाली अमावस्या पर्यावरण के महत्व को भी दर्शाता है. सावन माहकी इस तिथि पौधा लगाना शुभ माना गया है. हरियाली अमावस्या के दिन कृषि उपकरणों की भी पूजा की जाती है. ये पर्व कृषि के महत्व को भी बताता है. हिन्दू धर्म में सावन का पूरा महीना पूजा पाठ के लिए उत्तम माना गया है. श्रावण के पूरे माह में भगवान शिव जी की विधि विधान से पूजा की जाती है. इस माह में भक्त के ऊपर भगवान शिव की कृपा बरसती है.