इंदौरव्यवसाय

एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड ने टाटा पावर के साथ पूरे देश में इवी इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने को लेकर की साझेदारी

इंदौर, : एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड अब पूरे देश भर में सस्टेनेबिलिटी को लेकर एक पहल करने जा रहा है जिससे देशभर के शहरों में इलेक्ट्रिक व्हीकल का उपयोग बढ़ सके। एएसपीएचएल के सभी ब्रांड (द पार्क होटल, द पार्क कलेक्शन, जोन बाय द पार्क, और जोन कनेक्ट) अपने परिसरों में सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन का निर्माण कर रहे हैं, जो कि कंपनी के प्लेनेट पॉजिटिव इनीशिएटिव का हिस्सा है। एएसपीएचएल टाटा पावर के साथ काम करते हुए चार पहिया वाहनों के लिए यह फ्लीट चार्जिंग की सुविधा प्रदान कर रहा है, जिससे यह होटल समूह भी देश के ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने वाले श्रेष्ठतम होटल समूहों की सूची में शामिल हो जाएगा।

टाटा पावर ने एक बहुत ही सुविधाजनक मोबाइल ऐप भी बनाया है जो कि ईवी उपयोगकर्ताओं को अपने आसपास के चार्जिंग स्टेशन की सूचना दे सकता है, और साथ ही इसकी बुकिंग भी इस ऐप के माध्यम से की जा सकती है और जरूरत पड़ने पर भुगतान भी किया जा सकता है। एएसपीएचएल होटल, जो कि लगभग हर शहर में उपस्थित है, वह भी इस ऐप पर देशभर में दिखाए जाएंगे।

दुनिया की आधी आबादी वर्तमान में शहरों में रहती है, जिसमें आने वाले 2 दशकों में और भी ज्यादा इजाफा होने वाला है। लेकिन क्षेत्रफल के मान से देखा जाए तो शहर पूरी दुनिया का सिर्फ 2% हिस्सा है। इसका पर्यावरण पर बहुत बड़ा असर पड़ता है, खास तौर पर ऊर्जा की खपत और कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन के मामले में।

भारत में मोबिलिटी के क्षेत्र में इलेक्ट्रिक प्रौद्योगिकी का विकास जल्द ही बहुत तेज गति से होने वाला है वर्ष 2030 तक इस में अच्छी बढ़त होने की संभावना है, जिसका असर ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र पर भी पड़ेगा। बैटरी आधारित और प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल भविष्य को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाएंगे, जिसका असर अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और ऊर्जा संरक्षण पर भी पड़ेगा।

अपनी इस नई पहल को लेकर श्री विजय दीवान, मैनेजिंग डायरेक्टर, एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स लिमिटेड ने कहा कि, “हमने हमेशा से ही सस्टेनेबिलिटी की दिशा में कई कदम उठाए हैं, जो कि हमारे 5 कोर एरिया का भी हिस्सा है। ईवी इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने से हम कार्बन फुटप्रिंट घटाने और सस्टेनेबल होने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल सप्लाई इक्विपमेंट प्रदान करने से, हमारे ग्राहकों को भी यह सुविधा लेने और ईवी पर आने के लिए प्रेरणा मिलेगी और यह हमारी सेवा में भी एक बेहतरीन विस्तार करेगा।”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!