मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा। पॉलिटेक्निक प्राचार्य पंकज अग्रवाल को भौतिकी विषय मे पीएचडी उपाधी मिली

सेंधवा। शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, सेंधवा के प्राचार्य पंकज अग्रवाल को भौतिकी विषय मे देवी अहिल्या विश्विद्यालय द्वारा पीएचडी उपाधी प्रदान की गई। डॉ पंकज अग्रवाल ने संक्रमण धातुओं के संकुलों पर एक्स रे द्वारा सूक्ष्म संरचना का अध्ययन कार्य डॉ प्रदीप शर्मा एवं डॉ आशुतोष मिश्रा सर के मार्गदर्शन में पूर्ण किया । इस दौरान इनके 2 राष्ट्रीय एवम 2 अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित हुवे। साथ ही अंतरराष्ट्रीय एवं शोध सम्मेलनो में शोध पत्र प्रस्तुत किये। इनकी इस उपलब्धि पर डॉ महेश बविस्कर, पॉलिटेक्निक कॉलेज के रत्नदीप शर्मा , कमलेश गुप्ता, नरसिंह ठाकुर, कमल चौहान, देवेंद्र राठौर ने बधाइयाँ प्रेषित की है।