बड़वाह। बड़वाह तहसीलदार और थाना प्रभारी ने पितृ अमावस्या एवं नवरात्रि को लेकर किया निरीक्षण,

कपिल वर्मा बड़वाह। सर्वपितृ अमावस्या को लेकर तहसीलदार शिवराम कनासे एवं थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बुधवार को नर्मदा घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नावघाट खेड़ी के रहवासियों से चर्चा की। सर्वपितृ अमावस्या पर पितृपक्ष का समापन होता है और पितरों का श्राद्ध कर्म, पिंडदान और तर्पण करके पितरों को विदा किया जाता हैं।
इसके लिए नावघाट खेड़ी पर किसी भी प्रकार की घटना न हो एवं ट्रैफिक भी सुचारू रूप से चलता रहे इसके लिए पुलिस जवानों, एसडीईआरएफ और गोताखोरों की तैनाती की जाएगी। थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौड़ ने बताया की सर्व पितृ अमावस्या को लेकर नर्मदा घाट एवं मैन रोड़ पर ट्रैफिक जैसी स्थिति बन जाती हैं। जिसको लेकर मैन रोड़ एवं नर्मदा घाट पर जवानों को तैनाती की जाएगी।
साथ ही नर्मदा घाट पर किसी भी प्रकार की कोई घटना न हो इसके लिए एसडीईआरएफ एवं स्थानीय गोटोखोरों को भी तैनात किया जाएगा। सरपंच अर्जुन केवट ने बताया की सर्वपितृ अमावस्या पर नर्मदा घाट पर पूजन दर्शन के लिए दूर-दूर से बड़ी संख्या श्रद्धालु पहुंचते हैं। कोई बस तो कोई अन्य लोडिंग वाहन से आते हैं।
इसी के चलते हाईवे पर जाम जैसी स्थिति भी बनती हैं। जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों नर्मदा घाट का निरीक्षण किया।

नवरात्रि को लेकर जयंती माता पर देखी व्यवस्था ——— सर्वपितृ अमावस्या के अगले दिन से ही नवरात्रि पर्व शुरू हो रहा हैं। जिसको लेकर शहर से तीन किलोमीटर दूर वन क्षेत्र में स्थित जयंती माता मंदिर का भी तहसीलदार शिवराम कनासे एवं थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किया। इस वर्ष भी जयंती माता मंदिर मार्ग पर बन रहे सीसी रोड़ का कार्य पूर्ण न होने पर श्रद्धालुओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं।
वही मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ आरती में शामिल होने पहुंचती हैं। जिनकी सुरक्षा को लेकर थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि रोड़ पर किसी भी प्रकार की घटना एवं ट्रैफिक की स्थिति न बने इसको लेकर जवानों को तैनात किया जाएगा। इधर मंदिर के व्यवस्थापक महेंद्र शर्मा ने बताया की मंदिर मार्ग पर बन रहे रोड़ की वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।
क्योंकि अभी यह मार्ग पूरी तरह नहीं बना हैं। इसी के साथ पार्किंग की जगह पर फॉरेस्ट का नगर वन की वजह से भी पार्किंग की समस्या हो सकती हैं।