राधा आष्टमी पर आचार्य पंडित राहुल शर्मा के श्रीमुख से विद्याधाम पर भागवत कथा आज से

शुभारंभ शोभायात्रा से – चार अक्टूबर से 300 श्रद्धालु मथुरा –वृंदावन जाएंगे
इंदौर। विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर राधा अष्टमी के पावन प्रसंग पर 23 से 29 सितम्बर तक आचार्य पं. राहुल शर्मा के श्रीमुख से श्रीमद भागवत कथा का दिव्य आयोजन महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में प्रतिदिन दोपहर 2.30 से सायं 6.30 बजे तक होगा। श्री श्रीविद्याधाम परिवार के सुरेश शाहरा, यदुनंदन माहेश्वरी एवं राजेन्द्र राठौर ने बताया कि कथा का शुभारंभ दोपहर शनिवार, 23 सितम्बर को दोपहर 1.30 बजे श्री श्रीविद्याधाम मंदिर परिसर में शोभायात्रा के साथ होगा। आचार्य पं. राहुल शर्मा यह कथा पूज्य सदगुरू देव महामंडलेश्वर स्वामी गिरिजानंद सरस्वती ‘भगवन’ को समर्पित करेंगे। कथा के बाद 4 अक्टूबर से आचार्य पं. राहुल शर्मा शहर के 300 श्रद्धालुओं के साथ मथुरा पहुंचकर वहां भी भगवान श्रीकृष्ण की पावन छत्र छाया में भागवत कथामृत वर्षा करेंगे। इसके पूर्व पं. शर्मा के सानिध्य में चारों धामों पर भी भागवत कथा के सफल आयोजन हो चुके हैं।