धारराजनीति

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर साला पंचायत के द्वारा ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों व सेवानिवृतो का सम्मान समारोह हुआ।

रिपोर्टर शाहीद पठान

धार जिले की धरमपुरी जनपद की ग्राम पंचायत साला में 76 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत की शासकीय महा.वि.साला पुनर्वास मैं ग्राम पंचायत द्वारा सर्वप्रथम मां शारदे भारत माता एवं महापुरुषों को पुष्प अर्पित कर उनके पूजन से शुरू किया गया। कार्यक्रम में सम्मान समारोह व शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम श्रेणी व द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण बालक बालिकाओं को शील्ड प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया व सेवा निवृत निर्भया सिंह चौहान, इकबाल खान, गुलाब सिंह चौहान, नानूराम वर्मा, राधेश्याम चौहान, किशोर सिंह चौहान, शोभाराम सोलंकीbआदि सेवा निवृतो का सम्मान किया गया व पत्रकार मुकेश जादव, विशाल भमोरिया का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजय पाटीदार (पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत) विशेष अतिथि श्रीमती बेबी बाई सोलंकी जनपद सदस्य, श्री हेमराज पांडे जी पूर्व सरपंच तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मिथुन कनेल जी ने की। तथा गांव के वरिष्ठ बुजुर्गों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक अविनाश कारपेंटर ने किया। कार्यक्रम में बालक बालिकाओं द्वारा देश भक्ति गीतों पर नृत्य व प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात आदिवासी गीतों पर सरपंच सहित बच्चों ने नृत्य किया, तथा सभी को भोजन कराया गया। आभार ग्राम पंचायत साला के सरपंच मिथुन कनेल ने माना। कार्यक्रम की ग्रामीणजनो ने प्रशंसा करते हुए कहा कि शायद ही अच्छा कार्यक्रम कहीं आयोजित होता होगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!