स्वामी अवधेशानंद गिरि इंदौर आएंगे
इंदौर, । गुरू पूर्णिमा की पूर्व बेला में जूना पीठाधीश्वर, आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज बुधवार, 28 जून की शाम को सायं 7.30 बजे विमान से इंदौर आएंगे।
प्रभु प्रेमी संघ के सुशील बेरीवाला एवं राजसिंह गौड़ ने बताया कि स्वामीजी यहां गुरुवार, 29 जून को सुबह 9 बजे से स्कीम 71, पश्चिमी रिंग रोड स्थित दस्तूर गार्डन पर आध्यात्मिक महोत्सव में प्रदेश एवं पड़ोसी राज्यों से आने वाले शिष्यों को मंत्र दीक्षा प्रदान करेंगे। सुबह 10.30 बजे से प्रवचनों की अमृत वर्षा होगी। राधेश्याम श्रोत्रिय एवं ब्रजेश शर्मा के अनुसार मंत्र दीक्षा एवं महोत्सव में भाग लेने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों के अलावा राजस्थान एवं महाराष्ट्र के श्रद्धालु भी आ रहे हैं, जिनके आवास की व्यवस्था आसपास के स्थानों पर की गई है। स्वामी अवधेशानंदजी 30 जून को सुबह विमान से दिल्ली प्रस्थित होंगे। उनके आगमन पर प्रभुप्रेमी संघ द्वारा गरिमापूर्ण अगवानी के प्रबंध किए गए हैं।