खेतिया में वर्षा की रिमझिम फुहारों के बीच हुआ वृक्षारोपण, अलग-अलग स्थानों पर 100 फलदार पौधों का रोपण किया गया

खेतिया। राजेश नाहर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बड़वानी के मार्गदर्शन में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था खेतिया के प्रांगण में तहसील विधिक सेवा समिति खेतिया द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीश अजय उइके ने कहा कि वृक्षारोपण करना ही पर्यावरण की रक्षा का सबसे सरल उपाय है। उन्होंने नागरिकों से अपील की की हम न सिर्फ वृक्ष लगाए वरन उनके संरक्षण हेतु भी प्रेरित करे। हल्की वर्षा के बीच वन विभाग के सहायकों ने वृक्षारोपण में सहयोग किया। तहसील विधिक सेवा समिति द्वारा न्यायालय परिसर सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर 100 से अधिक फलदार वृक्षों का रोपण किया गया है। तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसके चलते आज आईटीआई परिसर में विभिन फलदार वृक्ष लगाए गए।
वीडियो देखे
पौधारोपण कार्यक्रम में खेतिया न्यायालय के न्यायाधीश श्री अजय उइके, अतिरिक्त तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल, नायब तहसीलदार सुनील सिसोदिया, अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विकासराव शितोले, अभिभाषक कपिल शाह, संजय पंडित, भगवान गवले, खेतिया थाना प्रभारी सीएस बघेल, निवाली थाना प्रभारी विनय आर्य, पानसेमल थाना प्रभारी बघेल, वन अधिकारी मंगेश बुंदेला, मुख्य नगरपालिका अधिकारी खेतिया यशवंत शुक्ला, मुख्य नप अधिकारी पानसेमल शिवजी आर्य, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश नाहर, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नेहा आर्य, वृक्ष मित्र प्रकाश शार्दूल, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य इसराम निंगवाल सहित न्यायालय, पुलिस, राजस्व वन विभाग नगर पंचायत के कर्मचारी व पत्रकार उपस्थित रहे।