सेंधवा; सत्यनारायण मंदिर में भगवान लक्ष्मी नारायणजी का पाटोत्सव मनाया

सेंधवा। रमन बोरखड़े। अग्रवाल समाज के श्याम बाजार स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में भगवान लक्ष्मी नारायण का पाट उत्सव मनाया गया । इस दौरान दुधाभिषेक, हनुमान चालीसा का पाठ व सुंदर काण्ड के बाद महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया।
अग्रवाल समाज के सुनील अग्रवाल व निलेश अग्रवाल ने बताया कि श्री सत्यनारायण मंदिर का जीर्णोद्वार 10 जुलाई 2016 में किया गया था। जिसमे भव्य मंदिर का नए रूप में निर्माण कर भगवान लक्ष्मीनारायण की नई प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा की गई थी । जिसकी तिथि के अनुसार गुरुवार को 9 वा पाट उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमे प्रातः भगवान ठाकुरजी का दुधाभिषेक किया गया । भगवान को नई पोशाक पहनाई गई। सुबह 10 बजे से श्री रामायण महोत्सव सुंदरकांड समिति द्वारा हनुमान चालीसा पाठ कर सुन्दर काण्ड किया गया । उक्त समिति के संचालक रमेश पाल ने बताया की यह समिति का 58 वा सुंदरकांड कार्यक्रम का आयोजन किया गया । समिति द्वारा सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ निशुल्क किया जाता है । श्रद्धालुओ द्वारा आमंत्रण करने पर धार्मिक कार्यक्रम में समिति प्रस्तुति देती है । सुंदरकांड के पश्चात भगवान श्री राम की आरती, सत्यनारायण भगवान की आरती व हनुमानजी की आरती के पश्चात श्रीराम की स्तुति की गई। इसके पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया ।

यह रहे मौजूद– इस दौरान श्री रामायण महोत्सव सुंदरकांड समिति के सदस्य के साथ अग्रवाल समाज के श्यामसुंदर तायल, कैलाश एरन काका, गिरधारी गोयल, शंकरलाल गोयल, राहुल गर्ग, सुनील अग्रवाल, निलेश अग्रवाल, ज्योसना अग्रवाल, रानी मंगल, महेश मित्तल, दिनेश मित्तल, गोपाल मित्तल, आदि मौजूद थे ।
अग्रवाल ने बताया की श्री सत्यनारायण मंदिर प्राचीन होकर समय समय पर इसका जिनोद्वार होता आया है । आज से करीबन 30 वर्ष के पूर्व नगर में धर्मशालाओं का अभाव था उस दौरान श्री सत्यनारायण मंदिर में बारात ठहराने व मांगलिक कार्यक्रम के लिए यह मंदिर परिसर में बने कमरों का का उपयोग किया जाता था । समय के साथ अग्रवाल समाज द्वारा मंदिर का जीर्णोद्वार कर भव्य मंदिर का निर्माण किया गया ।