निवाली; न्यायालय द्वारा स्थायी वारंटियों को फ़रार घोषित किया, निवाली पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनज़र थाना निवाली के स्थायी वारंटियों की कि उद्घोषणा जारी करवाई

बड़वानी से रमन बोरखड़े
पुलिस अधीक्षक जिला बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिप्रिय सम्पन्न करने हेतु स्थाई वारंट तामिली का अभियान चलाया गया है। जिसके अंतर्गत वे स्थाई वारंट जो तामिल नहीं हो रहे हैं। उनकी न्यायालय से धारा 82/83 द.प्र.स. की कार्रवाई करवाने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार पाटीदार व एसडीओपी श्री आयुष कुमार अलावा के मार्गदर्शन में थाना निवाली थाना प्रभारी आर.के.लौवंशी के द्वारा माननीय न्यायालय खेतिया से स्थाई वारंटी की उद्घोषणा जारी करवाई।
(1) सुरसिंह पिता वालज्या बारेला निवासी उमेदडा थाना पलसुद जिला बड़वानी जो धारा 384 पचब के प्रकरण में वर्ष 1999 से फ़रार है।
(2) गणपत पिता भुवानसिंह बामनीया निवासी करचट थाना टांडा जिला धार जो धारा 379,411 पचब के प्रकरण में वर्ष 2017 से फ़रार है
दोनों वारंटियों की धारा 82 द प्र स के तहत उद्घोषणा जारी करवाई जिसमे उक्त दोनों वारंटी को उद्घघोषित किया गया कि दोनों निर्धारित समय अवधि में माननीय न्यायालय खेतिया के समक्ष उपस्थित हुए नहीं तो दोनों की चल अचल संपत्ति को कुर्क किया जावेगा ।