धार; सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को टीएल मीटिंग में सर्टिफिकेट दे- कलेक्टर

धार से शाहिद पठान की रिपोर्ट।
सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों के निराकरण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को टीएल मीटिंग में सर्टिफिकेट दे। न्यायालय प्रकरणों के पत्रों का समय पर जवाब दिया जाए। पीडीएस के चयन किए गए स्थान को सभी एसडीएम चेक कर ले। कामन सर्विस सेंटर एवं एम पी ऑनलाइन में लाड़ली बहना योजना के आवेदकों से राशि नहीं ली जाए यह निःशुल्क है इसको सुनिष्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना में ईकेवायसी में प्रगति लाए। इसके लिए ग्राम पंचायतवार गुगल शीट भरवाए और इसे क्रास चेक करें। खाद्य विभाग द्वारा की जा रही ईकेवासी की कार्यवाही में लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों को प्राथमिकता से ले। सामूदायिक पटटो के लिए प्रकरण तैयार करें। सभी एसडीएम फिल्ड में भ्रमण के दौरान शाला त्यागी बच्चों की लिस्ट भी साथ रखे और उनके अभिभावको से इसके लिए चर्चा करें यही बच्चे समाज की आने वाली पीढ़ी है। मुख्यमंत्री कन्या/निकाह कार्यक्रम के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर तिथि तय कर लें। इसमें चेक वितरण के लिए पूरी तैयारी रखे। कन्या विवाह के लिए बैठक भी ले। आहरण एवं संवितरण अधिकारी कोषालय में 25 मार्च के पहले बिल प्रस्तुत करें नियत तिथि के उपरान्त बिल प्रस्तुत करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी। सभी आरओ अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रो का वैरिफिकेशन कर ले जहॉ पर स्थान परिवर्तन करना है उसके लिए प्रस्ताव भेजे। नल जल योजना के तहत जल कर की वसूली करें इसके साथ ही इसके लिए लोगों का फिड बेक भी ले। आप्टीकल फायबर केबल से ग्राम पंचायतों को जोडा जाए साथ ही स्कूलों में स्मार्ट क्लास के लिए भी कलेक्शन दिलवाए। टैक्सटाईल पार्क के लिए सभी आवष्यक तैयारी सुनिष्चित करें। सभी अनुभाग से छात्रावास निरीक्षण की रिपार्ट ले जिन अधिकारियों द्वारा निरीक्षण नहीं किया गया है उनकी लिस्ट बनाकर जानकारी दे। शिक्षा विभाग सुनिष्चित करें कि छात्रवृत्ति वितरण में कार्य पेंडिग न रहे। जिन क्षेत्र में बच्चे प्रायवेट स्कूल से निकल कर शासकीय विद्यालय में प्रवेश हुए है उनका प्रचार-प्रसार करें । ग्रीष्म ऋतु के लिए ऐसे स्थानों का पहले से चिन्हांकन कर ले जहॉ पर पानी की समस्या आने की संभावना है। पीथमपुर के पानी के ईशु को क्लीयर करें। पर्यटन क्षेत्र में महिला सुरक्षा को लेकर कार्य करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री के एल मीणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी तथा समस्त एसडीएम वर्चुअली जुड़े थे।