विविध

देश और समाज में सेवाकार्य करना राजपूत डॉक्टर्स का प्रथम उद्देश्य

इंदौर में पहली बार मेडिकॉन कॉन्फ्रेंस में देशभर के राजपूत समाज के डॅाक्टर्स एक मंच पर आए

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट

इंदौर। क्षत्रिय राजपूत डॉक्टर्स ऑर्गनाइजेशन और इंदौर राजपूत डॉक्टर एसोसिएशन मिलकर इंदौर में पहली बार मेडिकॉन कॉन्फ्रेंस आयोजित की । कॉन्फ्रेंस में दोनों संगठनों से जुडे 200 से ज्यादा डॉक्टरों ने मंथन किया कि कैसे समाज के डॉक्टरों में तालमेल बना रहे। इसी के साथ ही समाज हित में डॉक्टर साथ मिलकर क्या-क्या काम कर सकते हैं इसका रूट मैप भी तैयार किया। रविवार को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में मेडिकॉन कॉन्फ्रेंस में आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि देश और समाज में सेवा कार्य करना राजपूत समाज का प्रथम उद्देश्य है। कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि राजपूत समाज की मेडिकॅान एक सार्थक पहल है। सभी समाजों के लिए इस तरह का एक मंच तैयार होना चाहिए जहां सभी एक साथ आ सके। राजपूत समाज की इस पहल के साथ सरकार भी हर समय सहयोग करने के लिए तैयार है। क्षत्रिय राजपूत डॉक्टर्स ऑर्गनाइजेशन के फाउंडर और राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ टी एन जड़ेजा जामनगर (गुजरात) ने संगठन से जुड़ी विभिन्न जानकारी साझा की।उन्होंने कहा कि राजपूत समाज के कई डॅाक्टर्स ने देश के साथ समाज का नाम भी चिकित्सा जगत में रोशन किया। है।

राजपूत समाज का इतिहास वीरता और सेवा भाव का रहा । इंडेक्स समूह के चैयरमेन सुरेशसिंह भदौरिया ने कहा कि राजपूत समाज के डॅाक्टर्स आज चिकित्सा जगत में अपने सेवा कार्यो के कारण एक अलग मुकाम हासिल कर रहे है। राजपूत समाज का इतिहास वीरता और सेवा भाव का रहा है। हमारे युवा डॅाक्टर्स इस भाव का आज भी जीवंत बनाए रखे। इंडेक्स समूह द्वारा आज चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया जा रहा है। 4 हजार से अधिक विद्यार्थी आज हमारे समूह में चिकित्सा जगत की पढ़ाई कर रहे है। इंदौर विकास प्राधिकरण आई.डी.ए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने कहा कि राजपूत समाज के डॅाक्टर आज देश में अपनी अलग पहचान स्थापित की। इस अवसर पर मोहन सेंगर अध्यक्ष अखिल भारतीय महासभा, आईजी म प्र रेलवे महेंद्र सिंह सिकरवार, एम.पी क्षत्रिय राजपूत चिकित्सक संगठन अध्यक्ष डॉ त्रिभुवन नारायण उपस्थित थे। इस अवसर पर एमवाय अस्पताल अधीक्षक डॅा.पीएस ठाकुर,इंडेक्स अस्पताल अधीक्षक लेफ्टिनेंट कर्नल डॅा.अजय सिंह ठाकुर मौजूद थे। सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के अधीक्षक डॅा.सुमित शुक्ला का विशेष उपस्थिति एवं योगदान रहा।

दोनों संगठन ने मिलकर छात्रों की मेडिकल पढ़ाई की जिम्मेदारी ली

डॅा.संग्राम सिंह ने एक राजपूत का डॉक्टर होना इस विषय पर जानकारी दी।डॉ भूपेंद्र सिंह शेखावत ने राजपूत डॉक्टर्स को एक होकर समाज के लिए काम करने के लिए कहा..कार्यक्रम में डॅाक्टरों का सम्मान भी किया गया। इंदौर राजपूत डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ भूपेंद्र सिंह शेखावत, सेक्रेटरी डॉ अशोक ठाकुर, उपाध्यक्ष डॉ अजय परिहार ने बताया कि इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। क्षत्रिय राजपूत डॉक्टर्स ऑर्गनाइजेशन एमपी में 350, राष्ट्रीय स्तर पर 900 डॉक्टर्स सदस्य हैं। वहीं इंदौर राजपूत डॉक्टर एसोसिएशन में 110 डॉक्टर सदस्य हैं। दोनों संगठन मिलकर छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए हर साल 80 हजार से डेढ़ लाख रुपए छात्रवृति भी दे रहे हैं। यह छात्रवृति पाने वाले छात्रों की संख्या साल-दर-साल बढ़ाई जा रही है। कार्यक्रम में डॉ भगवान सिंह ठाकुर,डॉ कुलदीप सिंह राणा,डॉ आकाश प्रताप सिंह,डॉ दीप्ति सिंह हाड़ा,डॉ सूर्य प्रताप सिंह,डॉ अनुराग सिंह सेंगर,डॉ अमित सिंह बघेल,डॉक्टर कुलदीप सिंह राणा और अजय प्रताप सिंह उपस्थित थे। संचालन एमजीएम मेडिकल कॅालेज मेडिसिन विभाग के सह प्राध्यापक डॅा.अशोक ठाकुर ने किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!