21 युगलों के सामूहिक विवाह की शोभायात्रा में तीनो प्रमुख मंदिरों के पुजारी भी शामिल होंगे
नवयुगलों के लिए तैयार चुन्नी सूट के वितरण की तैयारियो को दिया अंतिम रूप

इंदौर, । विश्व ब्राह्मण समाज संघ की मेजबानी में शहर में पहली बार प्रमुख धर्मस्थलों के पुजारियों के सानिध्य में 16 जून को होने वाले 21 जोड़ों के सामूहिक विवाह की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। छोटा बांगड़दा रोड स्थित बाबाश्री रिसोर्ट पर हुई आयोजन समिति की बैठक में सभी युगलों के लिए चुनरी सूट एवं उपहार आदि की जानकारी दी गयी एवं पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा समझाई गयी
आयोजन समिति के प्रमुख पं. योगेंद्र महंत, संयोजक राजेश बंसल, स्वागताध्यक्ष जगदीश गोयल बाबाश्री, संयोजकद्वय राजेश गर्ग एवं शिव जिंदल सहित शहर के तीन प्रमुख धर्म स्थलों खजराना गणेश मंदिर के पुजारी पं. अशोक भट्ट, रणजीत हनुमान मंदिर के पुजारी पं. दीपेश व्यास, वीरअलीजा हनुमान मंदिर के प्रमुख पं. पवनानंद महाराज तथा म.प्र. ज्योतिष एवं विद्वत परिषद के अध्यक्ष पं. रामचंद्र शर्मा ‘वैदिक’, उमेश अग्रवाल एवं विनोद गोयल की मौजूदगी में संपन्न बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक में बताया गया कि लक्ष्य के अनुरूप सामूहिक विवाह के लिए 21 युगलों की प्रविष्ठियां प्राप्त हो चुकी है। इनके विवाह संस्कार दिन की रोशनी में, सुसज्जित पंडाल में वैदिक पद्धति से संपन्न होंगे। नवयुगलों की शोभायात्रा भी बैंड-बाजों सहित धूमधाम से निकाली जाएगी और पहली बार तीनों प्रमुख मंदिरों के पुजारी भी इन युगलों को शुभ आशीर्वाद देते हुए साथ चलेंगे। सभी व्यवस्थाएं और विवाह संस्कार की रस्में तीनों पुजारियों के परामर्श से की जा रही है। भोजन एवं गार्डन व्यवस्था में राजेश बंसल एवं जगदीश गोयल बाबाश्री सहयोगी हैं। बैठक में सामूहिक विवाह की सभी तैयारियां पर विस्तृत चर्चा कर अंतिम रूप दे दिया गया है।