इंदौरधर्म-ज्योतिष
बोहरा समाजजनों ने कुलपति से मिलकर मोहर्रम पर्व पर परीक्षा तिथि न रखने की अपील की

इंदौर~ इंदौर शिया दाऊदी बोहरा समाज के प्रवक्ता जौहर मानपुरवाला ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति रेनू जैन जी से बोहरा समाजजनों के प्रतिनिधि मंडल ने मिलकर आगामी मोहर्रम पर्व पर परीक्षा तिथि न रखने की अपील की है।
मानपुरवाला ने कहा कि 7 जुलाई से 16 जुलाई तक बोहरा समाज मोहर्रम का पर्व मानता है। जिसमें बोहरा मस्जिदों में 9 दिन तक प्रवचन होते हैं। और सैयदना साहब के प्रवचन भी होते हैं। इसलिए बोहरा समाज के विद्यार्थी मोहर्रम पर्व पर परीक्षा देने में असमर्थ रहते हैं। इस हेतु आज समाजजनों का प्रतिनिधिमंडल कुलपति रेनू जैन जी से मिलकर उक्त दिनांक में परीक्षा तिथि न रखने की अपील की है।
प्रतिनिधि मंडल में तेजप्रकाश राणे,मुर्तुजा आर्चीज,मुस्तफा पानबिहारवाला,नजर हुसैन, हुसैन आर्चीज एवं जौहर मानपुरवाला उपस्थित थे।