बड़वाह। हथियारों का परिवहन कर रहे आरोपियों को न्यायालय किया पेश…चारों आरोपियों को भेजा तीन दिन की पुलिस रिमांड पर …महिला को भेजा जेल… आरोपी ग्वालियर इलाके में अधिक भाव में बेचना चाहते थे हथियार…

कपिल वर्मा बड़वाह। अवैध हथियारों का परिवहन कर रहे आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। महिला आरोपी को छोड़कर बाकी आरोपी आदतन अपराधी हैं। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों द्वारा कई खुलासे किए गए हैं। बताया जा रहा आरोपी मुख्य तौर पर अवैध हथियारों की तस्करी का ही काम करते हैं। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सिंगनूर से अवैध हथियार खरीदकर लाए थे, वहीं इन हथियारों को वे ग्वालियर इलाके में अधिक भाव में बेचने की तैयारी में थे। अवैध हथियारों का परिवहन करने वाले आरोपियों पर पहले से ही कई तरह के मामले दर्ज हैं। वहीं ग्वालियर निवासी आरोपी चंद्रभान उर्फ योगी पिता इंद्रपाल जनवार मामले का मुख्य आरोपी है। वह ग्वालियर का हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं। उस पर पूर्व में एनएसए लगने के साथ ही आर्म्स एक्ट के भी तकरीबन सात मामले दर्ज हैं। बीते साल भी उसे अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में जेल भेजा जा चुका हैं। वहीं उस पर हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों के साथ ही तकरीबन तीस प्रकरण दर्ज हैं। इसके साथ ही इसके साथी आरोपी सन्नी पिता सुरेश यादव पर भी हत्या के प्रयास, छेड़छाड़, मारपीट सहित तकरीबन सात प्रकरण दर्ज हैं। वहीं अन्य दोनों आरोपियों पर भी पहले से ही प्रकरण दर्ज हैं। न्यायालय ने इन चारों आरोपियों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा हैं। वहीं महिला आरोपी को जेल भेज दिया गया हैं। पुलिस अभी आरोपियों से कई बिंदुओं पर पूछताछ कर रही हैं। बताया जा रहा है कि अवैध हथियारों की तस्करी से जुड़े ओर भी कई मामलों का खुलासा हो सकता हैं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को पुलिस ने काटकूट फाटा क्षेत्र में कार में अवैध हथियार का परिवहन करने वाले एक महिला सहित पांच आरोपियों को पकड़ा था। इनके पास से तीन लाख 25 हजार किमत के 12 बोर के 3 कट्टे, 32 बोर की 9 पिस्टल व 25 जिंदा कारतूस के साथ ही 10 लाख रुपए मूल्य की कार भी जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया था। इसमें चंद्रभान उर्फ योगी ठाकुर निवासी ग्वालियर, सन्नी यादव निवासी मिर्जापुर ग्वालियर, अभिषेक उर्फ छोटू परमार ग्वालियर, सतवंत सिंह चौहान निवासी ऊंडी खोदरी खालसा नगर पलसूद के साथ ही तान्या उर्फ नेहा जाटव निवासी ग्वालियर को गिरफ्तार किया गया था।