बड़वानीमुख्य खबरे

हत्या के आरोपी थाना पानसेमल पुलिस की गिरफ्त में

थाना पानसेमल पुलिस ने अंधे कत्ल का किया खुलासा, आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बड़वानी। रमन बोरखड़े। दिनांक 10.09.2024 को सूचनाकर्ता विकला पिता तेरस्या शिन्दे निवासी ग्राम कंजापानी के द्वारा सूचना दी गई की उसकी लड़की अनिता शिन्दे उम्र 30 वर्ष की दिनांक 02.09.2024 को घर से बिना बताये कही चली गई है जिसकी आसपास व रिस्तेदार मे तलाश करने पर नही मिली सुचना पर गुम इंसान क्र. 25/2024 प्रकरण गुमशुदा अनिता पिता विकला शिन्दे उम्र 30 वर्ष निवासी कंजापानी का पंजीबध्द कर जाँच मे लिया गया ।
जाँच के दौरान गुमशुदा की तलाश आसपास क्षेत्रों में की गई जिसकी लाश क्षत विक्षिप्त अवस्था मे तलाव फल्या ग्राम कंजापानी के पास जंगल की खाई मे मिली जिसकी पहचान उसके पिता विकला ने अपनी लड़की होना बताया जिस पर से मर्ग क्र. 46/2024 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर जाँच मे लिया गया।
उक्त मर्ग जाँच पर से नवविवाहिता महिला की हत्या के मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में एसडीओपी राजपुर व थाना प्रभारी पानसेमल द्वारा पुलिस टीम तैयार की गई पुलिस टीम द्वारा भौतिक साक्ष्य के आधार पर गांव के ही किशन पिता कांतीलाल डुडवे उम्र 35 वर्ष एवं करमसिह पिता देवा वसावे उम्र 37 वर्ष दोनो निवासी तलाव फल्या ग्राम कंजापानी से भौतिक साक्ष्य के आधार पर पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया जिन्हे गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय खेतिया पेश किया गया जहा से आरोपियो को उप जेल सेंधवा दाखिल किया ।

गिरफ्तार आरोपीः- 01-किशन पिता कांतीलाल डुडवे उम्र 35 वर्ष निवासी तलाव फल्या ग्राम कंजापानी
02-करमसिह पिता देवा वसावे उम्र 37 वर्ष निवासी तलाव फल्या ग्राम कंजापानी

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी राजपुर श्री आयुष अलावा , थाना प्रभारी पानसेमल निरी. मंशाराम वगेन, सउनि हेमराज वर्मा , सउनि सखावत अली, प्रआर. 453 देवेन्द्र पाटीदार , प्रआर 293 सज्जनसिह खरत, आरक्षक 626 महेन्द्र प्रजापत, आर. 245 कनसिंह , आरक्षक 514 हिरेसिह बुंदेला, आरक्षक 97 सीताराम मसाने, आरक्षक 461 गिलदार डावर का सहरानीय भूमिका रही है

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!