मुख्य खबरेसेंधवा
तीर्थ यात्रियों का जैन आराधना भवन में स्वागत

सेंधवा। श्वेतांबर मूर्ति पूजक जैन संध ने चालीसगांव से केसरियाजी राजस्थान जा रहे तीर्थ यात्रियों का जैन आराधना भवन में स्वागत किया। इस यात्रा के संधपति चालीसगांव के मनीष पोलडिया और मुमुक्षु दीक्षार्थी भाई राजेश मोमाया जलगांव का भी सेंधवा श्री संध द्वारा शाल श्रीफल माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्वेतांबर मूर्ति पूजक जैन संध सेंधवा के संरक्षक अंबालाल शाह, लहरचन्द मोमाया, अध्यक्ष गिरीश लालका, राजेंद्र मोमाया, गिरीश नागड़ा, निलेश जैन, प्रेम नागड़ा, दिलीप जैन, दीपक जैन, गोतम जैन सहित आदिनाथ महिला मंडल प्रेरणा बहु मंडल के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव लीना जैन ने किया।