बड़वानी ; कलेक्टर ने विद्यार्थियो को पढ़ाई केमेस्ट्री, दिये परीक्षा की तैयारी करने के विशेष टिप्स

बड़वानी
कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा बुधवार को विकासखण्ड पाटी के दौरे के दौरान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पाटी एवं एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पाटी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने दोनो शालाओं का निरीक्षण कर, आवश्यक जानकारी प्राप्त की। तथा शाला में विद्यार्थियों की उपस्थिति, मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर श्री वर्मा शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पाटी की कक्षा 12वी में क्लास में पहुंचे, क्लास में विद्यार्थी केमेस्ट्री विषय पढ़ रहे थे। कलेक्टर श्री वर्मा ने विद्यार्थियो को सर्वप्रथम केमेस्ट्री विषय में बेलेंसी के बारे में बोर्ड पर चित्र के माध्यम से समझाया। उसके पश्चात् उन्होने अणु, परमाणु, प्रोटान, इलेक्ट्रान, न्यूट्रान की कक्षाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये उन्हें बोर्ड पर चित्र के माध्यम से भी समझाया । विद्यार्थियो ने भी कलेक्टर के द्वारा पूछे गये प्रश्नो का उत्तर उत्साह के साथ दिया ।
इस दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने मन में उठने वाले सवालों को संकोचवश पूछने से घबराये नही, बल्कि सवाल पूछकर उसका जवाब प्राप्त करे। क्योकि आधा अधूरा ज्ञान किसी काम का नही होता है, ज्ञान वही होता है जो रटकर नही बल्कि सीखकर प्राप्त किया जाये। रटा हुआ तो कुछ समय याद रहता है, परन्तु सीखा हुआ जीवनभर याद रहता है।
इस दौरान कलेक्टर ने विद्यार्थियों को बताया कि परीक्षा के समय में बहुत से विद्यार्थी परीक्षा से डर जाते है। बहुत से विद्यार्थियों की यह समस्या रहती है कि उन्हे याद नही रहता है, तो विषय को सीखकर पढ़े तो जरूर याद रहेगा। विद्यार्थी सिर्फ परीक्षा के समय ही पढ़ाई नही करे बल्कि कक्षा में जो भी विषय शिक्षक द्वारा पढ़ाया जाये एक बार घर पर या छात्रावास में जाकर उसका पुनः अध्ययन जरूर करे। साथ ही जो बात आपको समझ में नही आये उसे अगले दिन शिक्षक से शाला में जरूर जाकर पूछे। उन्होने शिक्षकों को भी यह निर्देशित किया कि शिक्षक भी विद्यार्थियो के सवालों का जवाब अच्छी तरह से दे।