बड़वानी। जनजातीय सीनियर बालिका छात्रावास में नहीं है पानी की सुविधा, जनसुनवाई में आये 64 आवेदन

बड़वानी। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग सहित अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने 64 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा आवेदनों के निराकरण करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
जनसुनवाई में सिलावद के रहवासियो ने सामुहिक रूप से उपस्थित होकर आवेदन देकर बताया कि जनजातीय सीनियर बालिका छात्रावास सिलावद और कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास सिलावद की दोनो छात्रावासो में पानी की गम्भीर समस्या से बालिकाओं के पढ़ाई पर गंभीर असर पड़ रहा है। जिससे पानी की समस्या के कारण बालिकाओं को अपने रोजमर्रा के काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। छात्राओं को पानी की समस्या से पढ़ाई पर गंभीर असर पड़ रहा है।
इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डॉ राहुल फटिंग ने पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री को फोन लगाकर निर्देशित किया कि 2 दिन में उक्त छात्रावास परिसर में नया बोरिंग कर दिया जाए। साथ ही सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देशित किया कि वह दो दिन बाद बोरिंग की क्या स्थिति है इस बारे में उन्हें अवगत कराए।
धारणाधिकार के तहत दिलवाया जाये पटटा
जनसुनवाई में निवाली के इंदिरा कालोनी की श्रीमती झिलूबाई पति दिनेश चौहान ने नगरीय क्षेत्र की शासकीय भूमि के धारको के धारणाधिकार के तहत पटटे हेतु आवेदन देकर बताया कि उन्होने अप्रैल 2023 को नगर परिषद निवाली में आनलाइन आवेदन प्रस्तुत किया गया था। नगर परिषद निवाली में बार-बार जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने आवेदन को समय सीमा में दर्ज करते हुए एसडीएम पानसेमल को निराकरण करने के निर्देश दिये।
दिलवाया जाये 10 माह का वेतन
जनसुनवाई में ग्राम खजुरी निवासी श्री अमित कुमार पिता संतोष सेन ने आवेदन देकर बताया कि मुझे जल जीवन मिशन परियोजना के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग आईएसए संस्था के साथ मुझे निसरपुर, डही, कुक्षी के लिये सूचना शिक्षा संचार कार्याे के लिये कम्युनिटी मोबीलाइजर के पद पर 15 हजार मासिक वेतन पर नियुक्त किया गया था। मैने 10 माह तक संस्था द्वारा सौपे गये कार्याे को पूर्ण रूप से किया । सस्था ने मुझे धोके में रखकर सारे दस्तावेज, फोटोग्राफस मेरे से लिये। इसके बाद मुझे 10 माह का वेतन भी नहीं दिया।
इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने आवेदन को पीएचई विभाग को भेजकर निराकरण करने के निर्देश दिये ।
सम्बल योजना अंतर्गत सहायता राशि दिलवाई जाये
जनसुनवाई में ग्राम कालाखेत निवासी श्री तुलसीराम पिता खुशिया ने आवेदन देकर बताया कि मेरे पुत्र लोकेश पिता तुलसीराम का निधन 2 सितम्बर 2020 को नदी में डुब जाने से हो गया था । शासन द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता हेतु मुझे सम्बल योजना के अंतर्गत राशि दिलवाई जाये ।
इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने आवेदन को एसडीएम बड़वानी को भेजकर निराकरण करने के निर्देश दिये ।
शौचालय की समस्या से निजात दिलवाई जाये
जनसुनवाई में ग्राम सिलावद के लोगो ने सामुहिक आवेदन देकर बताया कि सिलावद के सीएम राइस स्कूल के ब्लाक बी में एक ही शौचालय कक्ष होने से बालिकाओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। साफ-सफाई न होने से दुर्गंध और मच्छरो से बीमारी का खतरा बना रहता है। अतः उक्त स्कूल में शौचालय की समस्या से निजात दिलवाई जाये ।
इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने आवेदन को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग बड़वानी को भेजकर पंचायत के माध्यम से सामुदायिक शौचालय बनवाने हेतु निर्देशित किया।
मकान वापस दिलवाया जाये
जनसुनवाई में बड़वानी निवासी बुजुर्ग महिला ने आवेदन देकर बताया कि मेरे लड़का व बहु किराये के मकान में निवास करते थे। पुत्र को किराया नहीं लगे इस हेतु मैने अपने साथ ही रहने को बुला लिया। कुछ समय तक दोनो का व्यवहार मेरे प्रति अच्छा रहा। किन्तु एक वर्ष व्यतीय होने के पश्चात लड़का व बहु ठीक व्यवहार नहीं करते है। वे उन्हें खाना – पीना नहीं देते है, मुझे मेरे ही मकान से बाहर निकाल दिया गया है।
इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने आवेदन को एसडीएम बड़वानी को भेजकर जाच एवं निराकरण करने के निर्देश दिये ।