श्री श्रीविद्याधाम पर गिरिजानंद सरस्वती की चरण पादुकाओं का पूजन होगा
60 दिन के श्रावण और पुरूषोत्तम मास मे पारदेश्वर का दुग्ध धारा एवं तीर्थ जल से अखंड अभिषेक भी होगा
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट :-
इंदौर,। विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर गुरू पूर्णिमा महोत्सव पर सोमवार 3 जुलाई को आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी गिरिजानंद सरस्वती ‘भगवन’ की चरण पादुकाओं का पूजन एवं वर्तमान महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के पाद पूजन का दिव्य अनुष्ठान सुबह 9.30 बजे से प्रारंभ होगा।
आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा, यदुनंदन माहेश्वरी एवं पं. दिनेश शर्मा ने बताया कि, दोनों श्रावण मास मे भारत की समृर्द्धि और जनकल्याण के शुभ संकल्प के साथ आश्रम के आचार्यो और विद्वान ब्राह्मणों द्वारा अभिषेकात्मक अतिरूद्र महायज्ञ ( 121 लघुरूद्र ) किया जाएगा। प्रत्येक श्रावण सोमवार एवं प्रदोष पर्व पर भगवान शिवा-शिव का विशेष श्रृंगार दर्शन भी होगा। आश्रम पर पूरे सावन माह में भगवान पारदेश्वर का दुग्ध धारा एवं तीर्थ जल द्वारा अखंड अभिषेक भी “ह्वीं नमः शिवायै च नमः शिवाय” महामंत्र एवं शिव महिम्न स्त्रोत के साथ होगा। प्रतिदिन संध्या को 5.30 बजे से लक्षार्चन आराधना एवं सायं 5 से रात 9 बजे तक शिव महिम्न स्त्रोत पाठ सहित शिव आराधना के नियमित अनुष्ठान भी होंगे। गुरू पूर्णिमा पर देश-विदेश में बसे ‘भगवन’ के शिष्य भी इंदौर आएंगे। श्री श्रीविद्याधाम पीठाधिश्वर महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिन्मयानंदजी सरस्वती के चातुर्मास के आयोजन भी श्री श्रीविद्याधाम मे होंगे l