बाणेश्वरी कावड़ यात्रा आज शहर भ्रमण करेगी
अन्नपूर्णा से मरीमाता तक 300 से अधिक स्वागत मंचों से होगी अगवानी

इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट:—
इंदौर, । बाणेश्वरी कावड़ यात्रा आज शाम को इंदौर पहुंच गई। महू से आज सुबह जबर्दस्त पुष्पवर्षा के बीच जब यात्रा इंदौर के लिए प्रस्थित हुई तो यात्रा संयोजक गोलू शुक्ला को स्नेहीजनों ने पुष्पमालाओ से लाद दिया। महू से इंदौर के बीच कावड़ यात्रा के स्वागत का सिलसिला लगातार चलते रहा। संध्या को अन्नपूर्णा रोड स्थित द्वारका गार्डन पर यात्रा की अगवानी के लिए अनेक राजनेताओं सहित सैकड़ो स्नेहीजन मौजूद थे। यहाँ देर रात तक स्वागत एवं भजन संध्या का दौर चलता रहा। शुक्रवार 14 जुलाई को कावड़ यात्रा सुबह 9 बजे से इंदौर में नगर भ्रमण पर निकेलगी। इस दौरान 300 से अधिक स्वागत मंचों से यात्रा की अगवानी की जोरदार तैयारियां की गई है।
यात्रा संयोजक गोलू शुक्ला एवं यात्रा प्रभारी दीपेंद्रसिंह सोलंकी ने बताया कि गत 10 जुलाई को महेश्वर के अहिल्या घाट से महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन के लिए तीन हजार से अधिक श्रद्धालुओं सहित निकली बाणेश्वरी कावड़ यात्रा आज रात इंदौर पहुंच गई है। सभी श्रद्धालु सोमवार 17 जुलाई को उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर से प्रदेश एवं देश में सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगल कामना कर जलाभिषेक करेंगे।
अन्नपूर्णा लोक से होगा शुभारंभ –इंदौर में शुक्रवार को सुबह 9 बजे अन्नपूर्णा मैय्या को चुनरी समर्पित करने के साथ कावड़ यात्रा शहर भ्रमण पर निकेलगी।कावड़ यात्रा अन्नपूर्णा मंदिर से महूनाका, लालबाग, कलेक्टोरेट, मोतीतबेला, हरसिद्धि, यशवंत रोड, राजवाड़ा होते हुए सदर बाजार, मरीमाता चौराहा, बाणगंगा मेनरोड होते हुए रेवती रेंज के लिए प्रस्थित हो जाएगी। राजबाड़ा पर मां अहिल्या के दुग्धाभिषेक के बाद शहर के सभी प्रमुख राजनेता एवं जनप्रतिनिधि यात्रा की अगवानी करेंगे। अन्नपूर्णा से मरीमाता के बीच 300 से अधिक स्वागत मंचों से श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाएगा। शहर के अनेक धार्मिक, सामाजिक संगठनों ने यात्रा एवं संयोजक गोलू शुक्ला के आत्मीय स्वागत की जोरदार तैयारियां कर रखी है। सौलंकी ने बताया कि कावड़ यात्रा के दौरान यात्रा मार्ग पर यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 50 कार्यकर्ता तैनात रहेंगे। उन्होंने स्वागत करने वालों से भी आग्रह किया है कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग करें।