बड़वानी; जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया सामग्री वितरण कार्य का निरीक्षण

बड़वानी। लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर 13 मई को होने वाले मतदान के लिए रविवार को मतदान पार्टियों को जिले की चारों विधानसभा मुख्यालयों से मतदान सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने जिले की चारों विधानसभा मुख्यालयांे से वितरित होने वाली सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने सामग्री वितरण स्थल के परिसर में घूम-घूमकर मतदान कर्मियों को हौंसला बढ़ाया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फटिंग ने मतदान कर्मियों से कहा कि मतदान दल के सदस्य मिल-जुलकर कार्य करे, अगर कोई कर्मी भूलवश कोई त्रुटि करने वाला हो तो दल का दूसरा सदस्य उसे रोककर प्रशिक्षण में बताई गई बातों के अनुसार सही कार्य करे। किसी भी स्थिति में मतदान दल असंगठित न हो, संगठित होकर ही शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराये।
बसों की व्यवस्था को भी देखा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग ने मतदान दलों की रवानगी के पूर्व विधानसभा राजपुर एवं बड़वानी में बसों की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने निर्देशित किया कि मतदान पार्टी किसी भी स्थिति में खड़े-खड़े बस में नही जायेगी। हर मतदान कर्मी को बैठने के लिए सीट की सुविधा हो।