सफलता के लिए प्रयासों में ना रखें कमी,सफलता जरूर मिलेगी- विधायक श्याम बर्डे

खेतिया। रमन बोरखड़े। अपनी पढ़ाई के साथ अपने लक्ष्य को निर्धारित करें,सफलता के लिए प्रयास में कोई कमी न रखें, सफलता जरूर मिलेगी उक्त बात विधायक श्याम बर्डे ने ग्राम मल्फा के उच्चतर विद्यालय में 47 साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान कही।विधायक बर्डे ने विद्यार्थियों से कहा कि आपको अपना भविष्य बनाना है,,आपकी सफलता से आपके माता पिता का सर गर्व से ऊंचा होगा,, उन्होंने आने वाली परीक्षा हेतु शुभकामनाएं देते हुए सब बातें भूल कर पढ़ाई में जुटने के लिए कहा, विधायक बर्डे जो स्वयं शिक्षक रहें है उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों को कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते है,उनके माता पिता हमारे पास उनके भविष्य निर्माण हेतु भेजते है तो हमको हमारा दायित्व ईमानदारी से निभाना चाहिये,
विधानसभा क्षेत्र के मल्फा में भी सी एम राइज स्कूल होने जा रहा जिसको लेकर मल्फा के ग्रामवासियों ने विधायक का अभिनन्दन कर आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन से किया,वही बालिकाओं ने नृत्य व नाटक प्रस्तुत कर शिक्षा के महत्व को दर्शाया जिस पर विधायक बर्डे ने सभी को पारितोषिक देकर उनका उत्साह बढ़ाया।

कार्यक्रम को भाजपा नेता सचिन चौहान, विनोद जैन,साहेबराव पाटिल ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में नप खेतिया अध्यक्ष दशरथ निकुम,मण्डल भाजपा अध्यक्ष रामचन्द्र सोनिस, जनपद सदस्य प्रतिनिधि अजय निकुम व माली,सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि गंगाराम द्वारकिया, नंदू चोपड़ा,अमरसिंह भाई सहित पंच अन्यसरपंचगण, मल्फा का ग्रामीणों बड़ी संख्या में उपस्थिति में कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रकाश बोरसे ने किया आभार व्यक्त करते प्रभारी प्राचार्य भोसले ने स्कूल तक आने वाली सड़क निर्माण की बात रखी जिसे विधायक बर्डे ने सड़क निर्माण कराये जाने हेतु आश्वस्त किया।सायकिल मिलने पर बच्चों में अत्यधिक प्रसन्नता दिखाई दे रही थी
