इंदौरधर्म-ज्योतिष
वैलेंटाइन डे को पुलवामा के शहीदों को समर्पित किया -बच्चों को बांटे उपहार

इंदौर, । अग्रसेन माधवी सोशल ग्रुप की बहनों ने मंगलवार को वैलेंटाइन डे को पुलवामा शहीद दिवस के रूप में मनाते हुए भारतीय संस्कृति के अनुरूप मांगलिया स्थित शारदा विद्यालय में पढ़ रहे रेलवे ट्रैक पर काम करने वाले श्रमिकों के बच्चों को मिठाई , टॉफी , कुरकुरे एवं उपहार बांटे। ग्रुप की संस्थापक राधा -राजेंद्र अग्रवाल, शंभू -एकता गर्ग, विमल -अनिता बंसल, प्रशांत- निर्मला अग्रवाल एवं अनुराग -प्रेरणा अग्रवाल ने बच्चों के साथ 2 मिनट का मौन रखकर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत माता की जय और वंदे मातरम के उदघोष से स्कूल परिसर गूंज उठा।