विद्याधाम पर मां राज राजेश्वरी जगदम्बा के संग भक्तों और आचार्यों ने खेली फूलों की होली
सदभाव एवं शहर में सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना

इंदौर, । विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर शनिवार को रंगोत्सव का शालीन आयोजन किया गया, जिसमें आश्रम परिवार के सदस्यों एवं सैकड़ों मातृशक्तियों ने मां राज राजेश्वरी जगदम्बा के साथ फूलों तथा सूखे एवं प्राकृतिक रंगों और अरारोट युक्त गुलाल से रंग पंचमी का उत्सव मनाया। आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में आश्रम के वेदपाठी विद्वानों, आचार्यों एवं श्रद्धालुओं ने विभिन्न किस्म के फूलों की एक-दूसरे पर वर्षा कर रंगोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। महिलाओं ने मां के समक्ष फाग नृत्य किए। करीब दो घंटे चले इस उत्सव में किसी भी तरह से पानी का प्रयोग नहीं किया गया। आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा, यदुनंदन माहेश्वरी, पं. दिनेश शर्मा एवं राजेन्द्र महाजन ने सभी भक्तों की अगवानी की। भक्तों ने मां राज राजेश्वरी जगदम्बा से समाज में सदभाव एवं शहर में सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।