सेंधवा; आर्य आज अनुसूचित जनजाति आयोग के चेयरमैन का पदभार लेंगे

सेंधवा। अनुसूचित जनजाति आयोग के चेयरमैन अंतरसिंह आर्य आज बुधवार को पद ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर दोनों सांसद व भाजपा जिलाध्यक्ष सहित नगर व ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता भी दिल्ली पहुंच रहे है। उक्त जानकारी भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने देते हुए बताया की पूर्व केबिनेट मंत्री अंतरसिंह आर्य को राष्ट्रपति द्वारा अनुसूचित जनजाति आयोग का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनित करने पर आर्य दिल्ली रवाना होकर बुधवार को 12.20 पर पद ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी, खरगोन बड़वानी सांसद गजेंद्रसिंह पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष कमलनयन इंगले, ओम खंडेलवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष अरुण चौधरी, मोहन जोशी, पूर्व नपा उपाध्यक्ष छोटू चौधरी, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल सेंधवा विधान सभा क्षेत्र के छः मंडल अध्यक्ष राहुल पवार, शोभाराम तरोले, किरता वडवी, राजू चौधरी, गणेश मालविया, बंटी जमरे, विवेक छाबड़ा, त्रिलोक मालविया, गणेश राठौड़, भयादास आर्य, दिनेश जाधव, अमित मालविया, मनीष मालविया, लला शर्मा, विवेक तिवारी, अखिलेश पवार, सुनील उपाधाय, राकेश चौहान, पप्पू अग्रवाल, दिव्यांश चौधरी आदि दिल्ली पहुंचे।