सेंधवा। सीएम का कार्यक्रम देख, हाथों में मिट्टी लेकर शपथ ली

- नपा परिसर में नपाध्यक्ष के साथ लाडली बहनों ने ली शपथ।
सेंधवा।
लाडली लक्ष्मी योजना की तीसरी किस्त जमा होने पर कई बहनों ने नपा सभागृह पहुंच कर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। वहीं कार्यक्रम समापन पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ हाथ में देश की मिटी लेकर शपथ ली। नपा से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री चौहान की बहुउद्देशीय लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त का सीधा प्रसारण नपा सभागृह में देखा गया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही हैं की आज हमारी बहनों के चेहरे पर मुस्कान आ रही हैं। आज वे स्वावलंबी होकर आत्म निर्भर बन रही हैं। अध्यक्ष यादव ने महिलाओं से कहा कि शासन द्वारा दिए जा रही राशि का उपयोग अच्छे कार्य में करना। इसमें भी बचत करने की कोशिश करना। जरूरत पड़ने पर यह राशि बहुत काम आवेगी। इसके साथ ही नगर पालिका में भी आजीविका के अंतर्गत कई योजनाएं हैं। जिसका उपयोग कर महिलाएं अपना व्यवसाय भी चला सकती है। कार्यक्रम के समापन पर नपा परिसर में राष्ट्रीय ध्वज के साथ हाथो में मिटी लेकर मेरी माटी मेरे देश को नमन करते हुए शपथ भी ली। इस दौरान नपा उपाध्यक्ष बसंती बाई यादव, सांसद प्रतिनिधि अरुण चौधरी, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी, पार्षद छोटू चौधरी, लक्ष्मी शर्मा, प्रकाश निकुम, कांता बाई यादव, शकील मंसूरी, सचिन शर्मा, अखिलेश पवार, कालू सांवले, सीएमओ राजेश मिश्रा, मधु चौधरी, दयानंद पाटीदार, सचिन अलुने विशाल जोशी सहित लाडली बहनाएं व महिला बाल विकास के अधिकारी भी उपस्थित थे।