इंदौरधर्म-ज्योतिष

अ.भा. वेद महोत्सव आज से -30 से अधिक विद्वान इंदौर पहुंचे – समूचे क्षेत्र में केशरिया पताकाएं

इंदौर, । राजमोहल्ला स्थित वैष्णव विद्यालय परिसर में तीन दिवसीय अ.भा. वेद महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार 16 दिसम्बर को सुबह 10 बजे अयोध्या के विद्याभास्कर, जगदगुरू रामानुजाचार्य स्वामी श्री वासुदेवाचार्य महाराज एवं श्रीमद वल्लभ संप्रदाय के जगदगुरू पद्मभूषण गोस्वामी गोकुलोत्सव महाराज के सानिध्य एवं काशी के प्रो. भगवतशण शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में होगा। तीनों प्रमुख अतिथि एवं वेद महोत्सव में 16 से 18 दिसम्बर तक प्रतिदिन चारों वेदों पर अपने व्याख्यान देने वाले 30 से अधिक विद्वान भी आज शाम पहुंच गए हैं। आसपास के कस्बों से संस्कृत पाठशालाओं के वेदपाठी बटुक भी पहुंच चुके हैं। समूचे महोत्सव स्थल के आसपास के क्षेत्र को केशरिया ध्वजाओं से आच्छादित किया गया है। मनोरथ पूर्ति यज्ञ, चारों वेदों तथा दुर्लभ यज्ञीय पात्रों एवं कुंडों की प्रदर्शनी भी यहां शुक्रवार सुबह से प्रारंभ हो जाएगी। शहर के सभी धर्मस्थलों एवं उनके अधिष्ठाताओं को भी महोत्सव में आमंत्रित किया गया है।

आयोजन समिति के संरक्षक सांसद शंकर लालवानी, स्वागताध्यक्ष विनोद अग्रवाल, अध्यक्ष पुरुषोत्तमदास पसारी एवं महासचिव राधेश्याम शर्मा गुरूजी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 8 बजे चतुर्वेद पारायण एवं सस्वर भद्र सूक्त के साथ विद्वानों द्वारा दो घंटे तक पारायण के बाद सुबह 10 बजे से शुभारंभ समारोह होगा। महोत्सव में भाग लेने हेतु मैसूर के आचार्य पं. के. संतोष कुमार, पं. अवधानुल चिन्मयदत्ता घनपाठी एवं बैंगलुरू के पं. चैतन्य जोशी, बांसवाड़ा के पं. इंद्रशंकर झा, पं. हरसदलाल नागर, त्रयम्बकेश्वर के शैलेन्द्र कांकड़े, ब्रह्मचारी समर्थ एवं अद्वैत तथा पं. खेमराज, वाराणसी के आचार्य श्रीनिवास पौराणिक, मोहनलाल चेतन्य मुखरिया, श्रीकृष्ण मुरारी, तिरुपति के शबरी शरण तथा विजयवाड़ा के जी. कृष्ण मोहन एवं अनंत सयानाचार्यालु, मैसूर के एच.एन. श्रोती, श्रीकोहिर, चैतन्यकुमार श्रोती, एवं वी. कृष्ण शर्मा, दिल्ली के कुलदीप चौबे, भीलवाड़ा के ईश्वरलाल, विशाखापट्टनमन के ए. मणिकंठ, विशाखापट्टनम के ही अशोक कुमार मिश्रा, गोकर्ण के श्रीधर अड़ी, तिरुपति के श्रीकृष्ण तेजा शर्मा, विजयवाड़ा के के. सूर्यनारायण शर्मा, प्रयागराज के ओमप्रकाश, दिल्ली के देवेन्द्र तिवारी, वाराणसी के प्रो. शीतलाप्रसाद पांडे, प्रो. पांतजल मिश्र सहित 30 से अधिक विद्वान आज शाम इंदौर पहुंच चुके हैं। आयोजन समिति की ओर से विनोद सिंघल, नारायण अग्रवाल, संजय दुबे, संजय मिश्रा, प्रकाश पारवानी, कुणाल मिश्रा, गोविंद शर्मा, बंटी गोयल, सुरेश बंसल, बी.के. गोयल आदि ने उनका स्वागत किया। सभी विद्वानों के लिए आवास एवं भोजन की व्यवस्था धार रोड स्थित रामकृष्ण बाग पर की गई है, जबकि संस्कृत पाठशालाओँ के बटुकों के लिए तेलीबाखल स्थित नारनोली अग्रवाल पंचायत भवन, अंतिम चौराहा स्थित राठौर एवं लाड़काना धर्मशाला, महेश नगर धर्मशाला, छत्रीबाग स्थित व्यंकटेश मंदिर आदि स्थानों पर की गई है। शाम तक करीब एक हजार वेदपाठी बटुक पहुंच चुके हैं। शाम को सांसद शंकर लालवानी, पुरुषोत्तमदास पसारी एवं राधेश्याम शर्मा गुरूजी ने छत्रीबाग व्यंकटेश मंदिर पहुंचकर वहां ठहरे अयोध्या के विद्याभास्कर जगदगुरू स्वामी वासुदेवाचार्य का स्वागत किया।

मनोरथ पूर्ति यज्ञ – शुक्रवार से वेद महोत्सव में सुबह 9 बजे से मनोरथ पूर्ति यज्ञ भी प्रारंभ हो जाएगा। मान्यता है कि इस यज्ञ के दर्शन एवं परिक्रमा करने से मनुष्य के सभी तरह के शुभ मनोरथ साकार हो सकेंगे। यज्ञ एवं परिक्रमा के साथ ही उज्जैन के सांदीपनि आश्रम के सहयोग से यज्ञीय कुंडों एवं दुर्लभ पात्रों की निःशुल्क प्रदर्शनी भी शुक्रवार से प्रारंभ हो जाएगी। चारों वेदों के दर्शन भी यहां हो सकेंगे। सायं 6 बजे से सत्यनारायण मौर्य बाबा द्वारा वेद आधारित भारत माता की आरती का मंचीय प्रदर्शन होगा। वे आम लोगों की वेद एवं याज्ञिक परम्पराओँ से जुड़ी जिज्ञासाओं का समाधान भी करेंगे।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!