अग्रवाल समाज क्रिकेट महाकुंभ का आगाज 15 अप्रैल से – भूमि पूजन संपन्न
एपीएल सीजन- 4 में तीन लाख रु. के पुरस्कारों हेतु 36 टीमें खेलेंगी
इंदौर, । श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति की मेजबानी में 15 से 23 अप्रैल तक छावनी, टैगोर मार्ग स्थित दो नंबर स्कूल मैदान पर 32 पुरुष एवं 4 महिला टीमों द्वारा खेली जाने वाली अग्रवाल प्रीमियर लीग सीजन -4 क्रिकेट स्पर्धा के लिए भूमि पूजन मंगलवार को विधायक आकाश विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। पार्षद मृदुल अग्रवाल तथा पार्षद पंखुड़ी जैन एवं समाजसेवी कीर्तिकुमार झांजरिया विशेष रूप से मौजूद थे।
स्पर्धा के प्रमुख संयोजक संजय बांकड़ा, केंद्रीय समिति के अध्यक्ष राजेश बंसल एवं महामंत्री पवन सिंघल ने बताया कि खेलों के इस सामाजिक महाकुंभ में प्रतिदिन सायं 6.30 बजे से समाज की क्रिकेट टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे।
प्रमुख संयोजक संजय बांकड़ा ने बताया कि एपीएल-4 में कुल 36 टीमों के 404 खिलाड़ी अपने बल्ले एवं गेंदबाजी का हुनर दिखाएंगे । स्पर्धा का शुभारंभ शनिवार 15 अप्रैल को सायं 6 बजे छावनी, टैगोर मार्ग स्थित दो नंबर स्कूल मैदान पर समाजसेवी विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, आनंद माधावत, पवन सिंघानिया, राजेश गर्ग केटी, अविनाश अग्रवाल ओएस्टर एवं प्रमोद अग्रवाल के आतिथ्य में होगा। पहला मुकाबला शनिवार को गोयल चैलेंजर्स एवं अग्रसेन टाइगर महू के बीच होगा । विजेताओं को 3 लाख से अधिक के पुरस्कार दिए जाएंगे। फाइनल मुकाबला 23 अप्रैल को इसी मैदान पर होगा।