बड़वानी; 13 जुलाई को बंद रहेगी बड़वानी शहर में विद्युत प्रदाय

बड़वानी। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री शहर से प्राप्त जानकारी अनुसार 13 जुलाई को प्रातः 07 बजे से 09 बजे तक 33/11 केवी बड़वानी सब स्टेशन पर मेंटनेंस का कार्य किया जायेगा। उन्होने बताया कि इस कारण से शहर के महेन्द्र टॉकिज चौराहा, ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, कर्मचारी कॉलोनी, साईनाथ-सी कॉलोनी, ऑफिसर्स कॉलोनी, टेलीफोन एक्सचेंज कार्यालय, वैष्णोदेवी मंदिर, मॉडल स्कूल परिसर, मौलाना आजाद मार्ग साई मंदिर एरिया, विकास चौपाल, केन्द्रीय विद्यालय, कोर्ट परिसर, कोर्ट चौराहा, जिला चिकित्सालय, महिला जिला चिकित्सालय, बायनखोली, जनपद पंचायत, रेस्ट हाउस, फॉरेस्ट ऑफिस, जेल रोड़, शासकीय महाविद्यालय, नगरपालिका कार्यालय, नगरपालिका डिपो, आनंद नगर का कुछ क्षेत्र, दूरदर्शन टॉवर एम.जी. रोड़, रोटरी क्लब स्कूल, कोर्ट चौराहा, झंडा चौक, रणजीत चौक, कचहरी रोड़, नगीनाथ नगर, महावीर नगर, रानीपुरा, भवती रोड, पाटी नाका, माली मोहल्ला, बावनगजा, कोयडीया खोदरा, रामकुल्लेश्वर, हरिजन मोहल्ला, सिर्वी मोहल्ला, पाटी रोड़, साकेत रेसीडेन्सी, देवीसिग गार्डन रोड, बोहरा कॉम्पलेक्स, राजघाट रोड़, रणजीत क्लब, जेल रोड़, सुखविलास, हॉस्पिटल कंपाउड, तिरछी पुलिया, महालक्ष्मी गेस्ट हाउस, झामरिया गार्डन, मदरसा रोड़, कारंजा चौराहा, फिल्टर प्लांट, साई हास्पीटल, चूना भट्टी, न्यू हाउसिंग बोर्ड, डी.आर.पी लाईन, पानवाड़ी, दशहरा मैदान, लक्ष्मी टॉकिज के पास का क्षेत्र, चांदशाह मोहल्ला, भारूड मोहल्ला, राधाकृष्ण कॉलोनी, सतपुड़ा कॉलोनी, कृष्णा स्टेट, पुजा स्टेट, भवानी नगर, बोहरा कॉम्पलेक्स, चंचल चौराहा, स्नेह नगर, बंधान रोड़, गुरुनानक नगर, गुरू शिवोम विहार आकाश नगर, भगवान नगर, हाउसिंग कॉलोनी, पानवाड़ी मोहल्ला, पाला बाजार, कारगिल चौक, राधा मार्केट, रैदास मार्ग व आसपास के क्षेत्र में 13 जुलाई को प्रातः 07 से 09 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगी। कार्य अनुसार निर्धारित समय-सीमा घटाई या बढ़ाई जा सकती।