विश्व जागृति मिशन,इंदौर मंडल द्वारा पादूका पूजन, सामूहिक मंत्र जाप एवं भजन का आयोजन संपन्न
श्रद्धालुओं ने देश एवं प्रदेश में खुशहाली एवं उन्नति के लिए सामुहिक मंत्र जाप
इन्दौर।पूज्य गुरूवर आचार्यश्री सुधांशुजी महाराज द्वारा स्थापित विश्व जागृति मिशन,इंदौर मंडल के तत्वाधान में स्थानीय रामकृष्ण बाग धार रोड पर ‘‘पादूका पूजन एवं सामूहिक मंत्र जाप’’ का आयोजन संपन्न हुआ।
विश्व जागृति मिशन,इंदौर मंडल के महासचिव कृष्णमुरारी शर्मा, दिलीप बड़ोले, विजय पाण्डेय ने बताया कि गुरु पूर्णिमा महोतास्व में प्रसिद्ध भजन गायक पंडित महेश शर्मा ने गुरू वंदना से भजनो की शुरआत की, शिव तांडव स्तोत्र से उपस्थित भक्त झूम उठे, तेरी शरण में आए हैं भजन पर तो लोगों की आंखे नम हो गईं। भजनों की गंगा दोपहर तक बहती रही।
इस अवसर पर राऊ विधान सभा के विधा के विधायक जीतू पटवारी सपत्निक उपस्थित हुए।
पाद पूजन एवम अन्य व्यवस्था चित्रा शर्मा, शारदा तलेरजा, राजेश विजयवर्गीय, सत्यनारायण मारू, राहुल विजयवर्गीय एवम मिशन परिवार के गुरु भक्तों ने व्यवस्था संभाल रखी थी।
सैकडो भक्तों ने सदगुरू की पादुका एवं चित्र के पूजन के साथ-साथ संकीर्तन का पुण्य लाभ लिया वही । उपस्थित श्रद्धालुओं ने देश एवं प्रदेश में खुशहाली एवं उन्नति के लिए सामुहिक मंत्र जाप का किया। वहीं अंत में भक्तों महाआरती की । अंत पश्चात में प्रसादी के साथ आयोजन सम्पन्न हुआ ।