गांव चलो बूथ चलो अभियान के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री, वरिष्ठ भाजपा नेता,
नगर अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि कर रहे बूथों पर प्रवास

इंदौर। संगठन के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी इंदौर महानगर द्वारा 9 ,10 एवं 11 फरवरी को गांव चलो बूथ चलो अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत इंदौर महानगर के 1636 बूथों पर कैबिनेट मंत्री,वरिष्ठ भाजपा नेता नगर अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि 24 घंटे 5:00 बजे से अगले दिन 5:00 तक प्रवास करके केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता को देने के साथ ही संगठन द्वारा निर्देशित 18 करणीय कार्य कर रहे हैं।
अभियान के अंतर्गत कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने 9 फरवरी को राऊ विधानसभा के तिल्लौर क्षेत्र में 281 नंबर बूथ पर प्रवास किया।
कैबिनेट मंत्री श्री तुलसी सिलावट सांवेर विधानसभा के कनाडिया क्षेत्र के 251 नंबर बूथ पर, पूर्व लोकसभा स्पीकर श्रीमती सुमित्रा महाजन विधानसभा क्रमांक 5 की देवनगर हरिजन कॉलोनी क्षेत्र के 200 नंबर बूथ पर , नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदीवे सांवेर विधानसभा के माया खेड़ी क्षेत्र स्थित 237 नंबर बूथ पर , वरिष्ठ भाजपा नेता श्री कृष्णमुरारी मोघे विधानसभा क्रमांक 4 के सुदामा नगर क्षेत्र में,सांसद श्री शंकर लालवानी सांवेर विधानसभा के सेमल्याचाऊ क्षेत्र के 251 नंबर बूथ पर, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री बाबूसिंह रघुवंशी जी 4 नंबर विधानसभा के समाजवाद नगर क्षेत्र में 51 नंबर बूथ पर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती राऊ विधानसभा के तिल्लौर क्षेत्र के 282 नंबर बूथ पर, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव राऊ विधानसभा के केलोद कर्ताल स्थित बूथ पर,आई डी ए अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा 5 नंबर विधानसभा स्थित विकास नगर क्षेत्र के 34 नंबर बूथ पर, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर देपालपुर विधानसभा के नया बसेरा गांधीनगर क्षेत्र स्थित 188 नंबर बूथ पर, विधायक श्रीमती मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ 4 नंबर विधानसभा स्थित महेश नगर के 13 नंबर बूथ पर, श्री महेंद्र हार्डिया 5 नंबर विधानसभा के हरिजन कॉलोनी स्थित 199 नंबर बूथ पर, श्री रमेश मेंदोला 2 नंबर विधानसभा स्थित सोलंकी नगर क्षेत्र के 178 नंबर बूथ पर, श्री गोलू शुक्ला 3 नंबर विधानसभा स्थित लूनियापूरा क्षेत्र के 77 नंबर बूथ पर, श्री मधु वर्मा राऊ विधानसभा स्थित तिल्लौर खुर्द स्थित 283 नंबर बूथ पर, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री सत्यनारायण सत्तन 1 नंबर विधानसभा के 312 नंबर बूथ पर, श्री गोपीकृष्ण नेमा 3 नंबर विधानसभा स्थित मुराई मोहल्ला के 191 नंबर बूथ पर ,युवा आयोग के अध्यक्ष श्री निशांत खरे 5 नंबर विधानसभा स्थित विनोबा नगर के 179 नंबर बूथ पर, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया 4 नंबर विधानसभा स्थित वाल्मीकि क्षेत्र बस्ती के 204 नंबर बूथ पर प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में एकदिवसीय प्रवास करेंगे।
रितेश तिवारी,मीडिया प्रभारी भाजपा ,नितिन द्विवेदी
सह मीडिया प्रभारी भाजपा ।।