बड़वाह के भागवतकथा वाचक के बेटे का निधन, पंडित शुभम व्यास की उज्जैन सड़क हादसे में मौत, दो अन्य वेदपाठी युवा भी गम्भीर घायल, बड़वाह में शोक की लहर

विशाल कुमरावत बड़वाह से….बड़वाह के हाउसिंग बोर्ड निवासी भागवत कथावाचक राम व्यास के पुत्र शुभम व्यास की उज्जैन में सड़क हादसे में मौत हो गयी है।शुभम के साथ कार में बैठे दो अन्य युवक भी हादसे में गम्भीर रूप से घायल हुए है।उन दोनों का उपचार उज्जैन जिला अस्पताल में चल रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुभम बुधवार को अपने दो दोस्तों देवेंद्र शर्मा निवासी नावघाटखेड़ी और राजकुमार पांडे निवासी मेहताखेड़ी के साथ मंगलवार को ईको स्पोर्ट कार से उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए रवाना हुआ था।लेकिन दर्शन के पश्चात बुधवार दोपहर में चिंतामन गणेश रोड़ पर आईल टेंकर और कार की जोरदार टक्कर हो गई।टक्कर के बाद कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।इस हादसे में शुभम की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि देवेंद्र और राजकुमार गम्भीर रूप से घायल है।शुभम मुलत बड़वाह के पास ग्राम मुराल्ला का रहने वाला था।उसके पिता कथावाचक है।कई वर्षो से वे बड़वाह हाउसिंग बोर्ड में निवासरत थे थे।शुभम शादीशुदा है,उसका डेढ़ साल का बच्चा भी है।घटना के दौरान शुभम की पत्नी मायके गई थी।शुभम भी मुख्य रूप से पंडिताई ही करता था।वही देवेंद्र और राजकुमार भी उसके साथ ही वेदपाठी पंडित है।शुभम के निधन की खबर सुनकर मुराल्ला ग्राम सहित बड़वाह के वेदपाठी पंडितो,विप्र समाज,रिश्तेदार,परिचितों में शोक की लहर फ़ैल गई है।