पट्टे वाली जमीन की कांग्रेस कराएगी रजिस्ट्री – राजा मांधवानी

पट्टे वाली जमीन की कांग्रेस कराएगी रजिस्ट्री – राजा मांधवानी
इंदौर । विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 के कांग्रेस के प्रत्याशी राजा मांधवानी ने कहा है कि नागरिकों को जिस जमीन पर रह रहे हैं उस जमीन का पट्टा कांग्रेस की सरकार के द्वारा ही दिया गया था । अब कांग्रेस ने तय किया है कि इस बार मध्य प्रदेश में सरकार बनने पर इस पट्टे वाली जमीन की रजिस्ट्री कराई जाएगी । यह रजिस्ट्री उन्ही नागरिकों के नाम पर होगी जिनके नाम पर पट्टा जारी किया गया है ।
मांधवानी बाबू घनश्याम दास नगर और उसके आसपास के क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे थे । उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार के द्वारा पट्टे की अवधि समाप्त होने के बावजूद इस पट्टे का नवीनीकरण करने का कार्य नहीं किया गया है । इससे नागरिकों को परेशानी है । इस परेशानी का समाधान कांग्रेस के द्वारा ढूंढा गया है । अब कांग्रेस इस जमीन की रजिस्ट्री संबंधित व्यक्तियों के नाम पर कराकर उन्हें जमीन का हकीकत में मालिक बना देगी । गरीब वर्ग की समस्याओं का समाधान केवल कांग्रेस कर सकती है । भाजपा के पास गरीबों के लिए ना तो कोई नीति है और ना हीं काम करने की उनकी कोई नियत है । ऐसे में इस चुनाव में आपको प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए मतदान करना चाहिए ।
मांधवानी ने कहा कि क्षेत्र की जनता के सामने इस बार सेवा करने के लिए मैं आया हूं । आपने दूसरे प्रत्याशी को तो बहुत आजमा के देख लिया अब एक बार मुझे भी अवसर दीजिए ।