मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा में शांति मार्च 20 अगस्त मंगलवार को

सेंधवा। पिछले दिनों कोलकाता में महिला चिकित्सक के साथ हुई मानवता को शर्मसार करने वाली वीभत्स घटना के विरोध में सेंधवा डॉक्टर एसोसिएशन द्वारा मंगलवार 20 अगस्त को शांति मार्च निकाला जाएगा।
एसोसिएशन ने आमजन से अपील की है कि वे भी इस शांति मार्च में शामिल होकर इस घटना के विरोध में सहभागी बने। नागरिक अपने दाहिने हाथ पर काली पट्टी बांध कर इस मार्च में सम्मिलित होकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करें और इसका विरोध जताए। शांति मार्च मंगलवार सुबह 10.30 बजे मंगल भवन से निकलेगा। झांकी मार्ग होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचेगा।
