अग्रसेन महासभा के परिचय सम्मेलन में प्रत्याशियों ने दिए मंच से परिचय
गीता मनीषी संत ज्ञानानंद के सानिध्य में हुआ शुभारंभ – देर शाम तक चलता रहा परिचय का सिलसिला

इंदौर। राजीव गांधी चौराहा स्थित शुभ कारज गार्डन पर श्री अग्रसेन महासभा की मेजबानी में चल रहे दो दिवसीय अ.भा. निःशुल्क युवक-युवती परिचय सम्मेलन के दूसरे दिन मौसम साफ रहने का लाभ उठाते हुए करीब 600 प्रत्याशियों ने मंच पर आकर अपने परिचय दिए। इसके पूर्व विख्यात गीता मनीषी संतश्री ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में अ.भा. अग्रवाल संगठन नई दिल्ली के संस्थापक चेयरमैन प्रदीप मित्तल ने दीप प्रज्ज्वलन एवं महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ सम्मेलन की कार्रवाई का शुभारंभ किया।
सम्मेलन के लिए कुल 1150 प्रविष्ठियां प्राप्त हुई थी, इनमें से 500 युवतियां और 650 युवक प्रत्याशी थे। शनिवार को 160 प्रत्याशियों ने अपने परिचय दिए और आज मौसम खुला होने के कारण 600 से अधिक प्रत्याशी सम्मेलन में पहुंचे। इनमें अधिकांश उच्च शिक्षित एवं स्वयं के कारोबार में स्थापित प्रत्याशी थे। प्रारंभ में महासभा के अध्यक्ष जगदीश बाबाश्री, सचिव अखिलेश गोयल, प्रमुख संयोजक मोहनलाल बंसल, संयोजक अरूण आष्टावाले, राजेश बंसल, सतीश मंगल, एस.एन. गोयल, पी.डी. अग्रवाल कांट्रेक्टर आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। महासभा के अध्यक्ष जगदीश गोयल ने स्वागत भाषण दिया और संयोजक मोहनलाल बंसल ने महासभा के कार्यकलापों का विवरण दिया। शुभारंभ समारोह के बाद देश के विभिन्न राज्यों से आए युवक-युवती प्रत्याशियों ने बिना किसी संकोच को मंच पर पहुंचकर अपने भावी जीवन साथी के बारे में अपनी प्राथमिकता बताई और स्वयं का परिचय भी दिया। आज भी राज्य के विभिन्न जिलों के अलावा राजस्थान, दिल्ली, छग, हरियाणा, यूपी सहित अनेक प्रमुख शहरों से आए प्रत्याशियों ने भी इस सम्मेलन में अपनी भागीदारी दर्ज कराई। प्रमुख संयोजक मोहनलाल बंसल ने बताया कि आज शाम तक करीब 600 प्रत्याशियों ने अपने परिचय दिए। इसके बाद भी करीब 300 प्रत्याशी मंच से परिचय के लिए प्रतीक्षारत थे। रात 9 बजे तक सम्मेलन की प्रक्रिया जारी रखी गई ताकि सभी प्रत्याशी मंच से अपने परिचय दे सकें।