क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में महाराष्ट्र से अवैध मादक पदार्थ सप्लायर आरोपी गिरफ़्तार
पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 30.71 ग्राम MD Drugs एवं 02 किलो 473 ग्राम गांजा, 3 मोबाइल हुआ था जप्त

क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस की कार्यवाही में महाराष्ट्र से अवैध मादक पदार्थ सप्लायर आरोपी गिरफ़्तार।
पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 30.71 ग्राम MD Drugs एवं 02 किलो 473 ग्राम गांजा, 3 मोबाइल हुआ था जप्त
इंदौर शहर में अपराध नियंत्रण हेतु इंदौर कमिश्नरेट में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरूध्द प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही हैं।
क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा होटल Midland In, तुलसी नगर निपानिया इंदौर से होटल में केयर टेकर कार्य करने वाले आरोपी (1). भारत चौरसिया और BHMS होमियोपैथी डॉक्टर(2).योगेश लडईया को गिरफ्तार किया था जिनके कब्जे 30.71 ग्राम MD Drugs एवं 02 किलो 473 ग्राम गांजा, 3 मोबाइल (कुल मशरूका कीमत करीब 05 लाख 57 हजार रू) जप्त कर, आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा में धारा 8/20/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था,
प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों को ड्रग्स सप्लाई करने वाले आरोपी आरोपी *(3) रॉकी उर्फ रोहित जायसवाल उम्र 38 वर्ष निवासी नाला सोपारा पालघर (महाराष्ट्र)* को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह किराना सामग्री की मार्केटिंग कार्य के साथ साथ अवैध मादक पदार्थ तस्करी करना कबूला है जिसकी जांच की जा रही है।
आरोपी का पुलिस रिमांड सहित अग्रिम वैधानिक कार्यवाही क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस के द्वारा की जा रही है ।