टीएल बैठक में कलेक्टर ने की समयसीमा प्रकरणों की समीक्षा

खरगोन,सत्याग्रह लाइव:- सोमवार को कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में टीएल बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कलेक्टर द्वारा समयसीमा संबंधी प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में अपर कलेक्टर जेएस बघेल़, डिप्टी कलेक्टर स्वाति मिश्रा, सभी एसडीएम एवं सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

29 फरवरी को भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम
बैठक में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 29 फरवरी को भोपाल में होने वाले कार्यक्रम में खरगोन जिले के विकास कार्यों का वर्चुअली लोकार्पण एवं भूमिपूजन किये जाने के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने नर्मदा घाटी विकास, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, विद्युत मण्डल एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को अपने विभाग के लोकार्पण एवं भूमिपूजन किये जाने वाले कार्यों की सूची शीघ्र प्रस्तुत करने एवं कार्यस्थल पर 29 फरवरी के कार्यक्रम के दिखाये जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री श्री मोदी के 29 फरवरी के भोपाल कार्यक्रम का जिले के सभी नगरीय निकायों में सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम कृषि उपज मण्डी खरगोन में आयोजित किया जाएगा। जिले के सभी नगरीय निकायों में इस कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए गए।
तत्परता से करें सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण
बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने राजस्व महाअभियान की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि 29 फरवरी तक इस अभियान के सभी लक्ष्य शत प्रतिशत हासिल कर लिए जाए। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी जिम्मेदारी के साथ तत्परता से सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण करें। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण लंबित रहने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की चेतावनी दी गई। 24 फरवरी को पटवारी भर्ती की काउंसलिंग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि खरगोन जिले में 260 पदों के विरूद्ध 182 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।
397 ग्रामों के चिन्हित परिवारों को मेडिकेटेड मच्छरदानी का होगा वितरण
समर्थन मूल्य पर गेहूं एवं चना उपार्जन के लिए किसानों के पंजीयन की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने निर्देशित किया कि अंतिम तिथि के पूर्व सभी पात्र किसानों का पंजीयन करा लिया जाए। किसानों के पंजीयन की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के 9 विकासखण्डों के 397 ग्रामों के चिन्हित परिवारों को मलेरिया से बचाव के लिए मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया जाना है। कलेक्टर श्री शर्मा ने इस पर निर्देशित किया कि मच्छरदानी का वितरण स्थानिय जनप्रतिनिधियों के उपस्थिति में ही किया जाए।
बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले के 350 कार्यालयों में से 310 कार्यालयों ने ही अपने कर्मचारियों का डाटा पोर्टल पर फीड किया है। 40 कार्यालयों द्वारा अब तक डाटा फीड नहीं किया गया है। इस पर कलेक्टर श्री शर्मा ने डाटा फीड नहीं करने वाले कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वे 2 दिनों के भीतर इस कार्य को पूर्ण करें, अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान प्रभावी रूप से चलाने के निर्देश दिए और कहा कि इसके अंतर्गत विविध गतिविधियों का सतत आयोजन किया जाए।
01 करोड़ घरों में लगेंगे सौलर पैनल
बैठक में विद्युत मण्डल के अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत देश के 1 करोड़ घरों में सौलर पैनल लगाने का लक्ष्य रखा गया है। खरगोन जिले में भी इस योजना पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस पर कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि यह एक बहुत अच्छी योजना है। वर्तमान में हम कोयले एवं बड़े बांधों द्वारा तैयार की जा रही बिजली का उपयोग कर रहे हैं। देश में बिजली की खपत बढ़ती जा रही है, लेकिन कोयले का भण्डार सीमित है और अब बड़े बांध बनाना संभव नहीं है। इसे देखते हुए बिजली की जरूरत पूरी करने के लिए सौर ऊर्जा को अपनाना बहुत जरूरी हो गया है। कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में अपने घर की छत पर सौलर पैनल लगा सकता है। इस पर शासन द्वारा 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। एक बार सौलर पैनल लगा लेने पर यह 20 से 25 साल तक कार्य करता रहता है। इसका कोई मेंटेनेंस भी नहीं होता है। उन्होंने विद्युत मण्डल के अधिकारियों से कहा कि वे इस योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करें और अधिक से अधिक लोगों को इसे अपनाने के लिए प्रेरित करें।