सेंधवा पुलिस ने किया डेढ़ लाख की नकबजनी का पर्दाफाश, अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

-थाना प्रभारी सेंधवा शहर की टीम द्वारा अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के आरोपी वारिस पिता गफ्फार मकरानी को किया गिरफ्तार।
सेंधवा। सूने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के मुख्य आरोपी को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी के पास से पुलिस ने एक लाख रूपये मूल्य के आभूषण बरामद किए गए। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी वारिस मकरानी आदतन चोर होकर आरोपी के विरुद्ध धरमपुरी, महाराष्ट्र एवं सेंधवा शहर पर चोरी के 4 अपराध पंजीबद्ध है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पफरवरी 14 फरवरी 2024 की रात में फरियादी के सूने मकान का ताला तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने घर से 1 जोड़ सोने के टॉप्स, 2 सोने की अंगूठी, 1 सोने का कांटा, 2 चांदी की पायल, 2 जोड़ चांदी की बिछिया तथा नकदी 50 हजार रूपये चोरी किए थे। पफरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही थी।
टीम ने तकनीकी साक्ष्य पर पाई सफलता-
थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा शहर में हुई चोरी की घटनाओं में पतारसी और आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक टीम गठित की गई। जिसमें टीम को घटनास्थल से तकनीकी साक्ष्य मिलने पर पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार एवं सेंधवा एसडीओपी श्री कमल सिंह चौहान के मार्गदर्शन में त्वरित कार्यवाही करने के लिए टीम को निर्देशित किया गया।
शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन के नेतृत्व में टीम द्वारा तकनिकी साक्ष्यों का संकलन कर उक्त चोरी का आरोपी वारिस पिता गफ्फार मकरानी निवासी सिंधी मोहल्ला धरमपुरी का होना पाया गया गया। जो वर्तमान में थाना सेंधवा शहर के अपराध में उपजेल सेंधवा में निरुद्ध है।
उपजेल सेंधवा से गिरफ्तार किया-
थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु एकत्रित तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी वारिस मकरानी का प्रोडक्शन वारंट माननीय न्यायालय सेंधवा से प्राप्त कर आरोपी वारिस मकरानी को उपजेल सेंधवा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी चोरी का माल 1 जोड़ सोने के टॉप्स, 2 सोने की अंगूठी, 1 सोने का नाक का कांटा, 2 चांदी की पायल, 2 जोड़ चांदी की बिछिया कुल कीमती 1 लाख रु. का माल जब्त कर आरोपी वारिस को उपजेल सेंधवा दाखिल किया गया।