बड़वानीमुख्य खबरे
बडवानी; अवैध शराब परिवहन करते एक गिरफ्तार

बडवानी। ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना बडवानी कोतवाली पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत अंतर जिला चैक पोस्ट पर एक व्यक्ति को भारी मात्रा में अवैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार किया। बडवानी पुलिस ने कसरावद अंतर जिला चैक पोस्ट पर वाहन चैकिंग के दौरान मोटर सायकल चालक आरोपी गोलु पिता नागेश मसानिया उम्र 25 साल निवासी ग्राम लोहारी को 6 स्ट्रांग बीयर केन की पेटीयांें सहित पकडा। आरोपी के विरुध्द आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।
इनका रहा योगदान-निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, उनि दिनेश चंगौड,सउनि दिपक ठाकुर,सउनि कालुसिंह चौहान, प्रआर 390 दामनसिंह, आर 254 दिपक, आर 295 पवन का योगदान सराहनीय रहा है ।