बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; निर्वाचन के मद्देनजर अवकाश पर लगा है प्रतिबंध, कर्मियों के मेडिकल अवकाश के निराकरण हेतु जिला मेडिकल बोर्ड 16 एवं 18 अप्रैल को करेगा परीक्षण

बड़वानी; कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. राहुल फटिंग द्वारा लोकसभा निर्वाचन के कार्य संपादन के लिए शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया है। शासकीय सेवकों द्वारा स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के कारण निर्वाचन कार्य से मुक्ति हेतु मेडिकल अवकाश हेतु आवेदन किया है। मेडिकल अवकाश हेतु आवेदन देने वाले शासकीय कर्मियों का जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण 16 एवं 18 अप्रैल को जिला पंचायत बड़वानी में किया जायेगा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फटिंग ने मेडिकल अवकाश देने वाले शासकीय कर्मियों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण मेडिकल बोर्ड के समक्ष कराये जिससे कि परीक्षण उपरांत उनके अवकाश स्वीकृति की कार्यवाही की जा सके।