सेनानियों की कुर्बानियों से ही आज हम आजादी खुली हवाओं में सांस ले रहे हैं – सत्यनारायण सत्तन
वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. जगन्नाथ प्रसाद वर्मा की 106 वी जयंती पर सेनानी बसंतीलाल पाण्डे का सम्मान
इंदौर। आज हम आजादी की खुली हवाओं में जो सांस ले रहे है वो हमारे सैनानियों की कुर्बानियों का फल है। जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी जान की कुर्बानियां दी। यह उद्बोधन 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेकर देश को आजाद कराने में अपना योगदान देने वाले वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. जगन्नाथ प्रसाद वर्मा की 106 वी जयंती पर राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन ने कहे। इस अवसर पर सतआयु वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बसंतीलाल पाण्डे को सम्मानित किया।
जानकारी देते हुए उत्तराधिकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मदन परमालिया एवं ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व मंत्री दिलीप राजपाल, श्री हंसदास मठ के पवन दास शर्मा, दादू महाराज, दिनेश शर्मा, प्रदीप वर्मा, लीलाधर गुरू, सुधीर सेठिया, उमेश पारिख, गोपीकृष्ण पाण्डे एवं श्रीमती वंदना वर्मा, स्वप्नील वर्मा, अमित वर्मा, राकेश शा ी, सेलू सेन, उमेश पारिख, सुरेखा भारतीय, रामचन्द्र अवस्थी, धीरेन्द्रसिंह भदौरिया, राजेन्द्र शर्मा विशेष रूप से उपस्थित होकर सभी ने श्री वर्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया।