सेंधवा; डेढ़ लाख के सूखे गांजे के साथ तस्कर को पकडा, बालसमुद चौकी पुलिस की कार्रवाई

सेंधवा। नागलवाड़ी थाना अंतर्गत बालसमुद चौकी पुलिस ने मुखबिर सूचना पर शनिवार को अवैध रूप से गांजा तस्करी करते हुए बाइक सवार को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पुलिस न ेएक लाख रुपए से अधिक का सूखा गांजा जब्त किया है। नागलवाड़ी थाना प्रभारी वीर बहादुर सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बिना नंबर के बाइक से एक व्यक्ति गांजा तस्करी करते हुए थाना क्षेत्र कि ओर आ रहा है।
सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों का अवगत कराते हुए बालसुमित्र चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान के साथ एक टीम गठित कर बघाड़ रोड नर्सरी के गेट के सामने सालीकला गांव पहुंच कर मुखबिर के बताए व्यक्ति को पकड़कर उस नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सायबा पिता अंगास (35) निवासी नवलपुरा का होना बताया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने थैली में पैक करा हुआ 8 किलो सुखा गांजा करीब 1 लाख 60 हजार रुपए कीमत का और एक बिना नंबर को बाइक जब्त की गई। पुलिस ने मामले में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।
इनका रहा योगदान-
पुलिस की इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी बालसमुद महेंद्र सिंह चौहान, आरक्षक महेंद्र रावल, बुरेसिंह चौहान शामिल रहे।