एपीएल-4 में महिलाओं की क्रिकेट स्पर्धा में राधारानी चैलेंजर्स बनी विजेता
रोमांचक मुकाबलों में अग्रवाल यूनाइटेड गर्ल्स टीम रही उप विजेता
इंदौर से विनोद गोयल की रिपोर्ट
इंदौर, । श्री अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के तत्वावधान में छावनी, टेगौर मार्ग स्थित 2 नंबर स्कूल के मैदान पर चल रहे अग्रवाल प्रीमियर लीग (एपीएल) सीजन-4 में कल रात महिलाओं की चार टीमों के बीच शानदार रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। पहला मैच राधारानी चैलेंजर्स, दूसरा अग्रवाल यूनाईटेड गर्ल्स, तीसरा अग्र गोल्ड क्वीन्स और चौथा एवं फायनल मैच राधारानी चैलेंजर्स ने जीत कर महिलाओं की क्रिकेट स्पर्धा की विजेता टीम का खिताब जीता।
स्पर्धा संयोजक संजय बांकड़ा, दिलीप मेंमदीवाला, अतुल गर्ग, राजू बांकड़ा एवं संदीप गोयल आटो ने बताया कि अग्र गोल्ड क्वीन्स एवं राधारानी चैलेंजर्स के बीच हुए मुकाबले में गरिमा गोयल ने 24 बाल में 2 छक्कों सहित 35 नाबाद रन बनाकर प्लेयर आफ द मैच का खिताब हांसिल किया। अग्रवाल यूनाईटेड गर्ल्स और अग्रसेन सेवा संगठन के बीच हुए मुकाबले में ऐश्वर्या बांकड़ा ने 14 बाल पर 6 छक्कों सहित 57 नाबाद रन ठोंककर प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार जीता। अग्र गोल्ड क्वीन्स एवं अग्रसेन सेवा संगठन के बीच खेले गए मैच में सविता अग्रवाल ने 12 बाल पर 4 चोकों सहित 23 रन बनाकर प्लेयर आफ द मैच का मुकाम प्राप्त किया। फायनल मैच में राधारानी चैलेंजर्स और अग्रवाल यूनाइटेड गर्ल्स के बीच हुए मुकाबले में मीनू गोयल ने 10 बाल पर 4 छक्के एवं 29 रन तथा 2 ओवर में 1 विकेट लेकर प्लेयर आफ द मैच का खिताब हांसिल किया। अग्रवाल यूनाईटेड गर्ल्स ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। फायनल मैच में राधारानी चैलेंजर्स को अंतिम तीन गेंद पर 8 रनों की जरूरत थी, जिसे 2 चौके मारकर टीम ने जीत में बदल दिया। बेस्ट प्लेयर आफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार ऐश्वर्या बांकड़ा को दिया गया, जिन्होंने 30 बाल पर 104 रन बनाएं