लायंस कान्वेंट ने 40वां स्थापना दिवस मनाया

सेंधवा
लायंस कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल ने आज अपना 40 वाँ स्थापना दिवस मनाया।आज ही 1 जुलाई 1984 को शहर के पहले अंग्रेजी माध्यम स्कूल की स्थापना हुई थी। इन 39 वर्षो में विद्यालय ने उत्तरोत्तर प्रगति के अनेक कीर्तिमानों को स्पर्श किया है। बोर्ड कक्षाओं के परीक्षा परिणाम हो या इस विद्यालय से निकले विद्यार्थी, जो देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का परचम फहरा रहे हैं और इस संस्था को ऊँचाईयाँ प्रदान कर रहे हैं। स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर गीत संगीत के साथ आकर्षक नृत्य-गीतों की प्रस्तुतियाँ दी। छात्रा साक्षी नरगावे,सना बेग,आर्यंश गौतम, वेदांशी पवार और शिक्षको ने विद्यालय से जुड़े अपने संस्मरण साझा किए। क्लब अध्यक्ष श्याम तायल ने स्कूल के स्थापना दिवस पर विद्यार्थियो, शिक्षकों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए विद्यालय के संस्थापक बनवारी लाल मित्तल और उनके जुझारू कर्मठ साथियों को भी याद किया जिनके प्रयासों विद्यालय ने यह मुकाम हासिल किया है।। स्कूल के प्राचार्य प्रशांथ नायर ने अपने स्वागत उद्बोधन के दौरान विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला एवं संस्था के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी।कार्यक्रम का संचालन छात्रा अक्षरा मालवीय और सना बेग ने किया।
