विविध
वासुदेव चन्द्रवंशी यादव समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन सम्पन्न
वरिष्ठ समाजसेवी श्री परमालिया एवं श्री यादव हुए सम्मानित

इन्दौर। श्री यादव समाज चंद्रवंशी एवं श्री वासुदेव चन्द्रवंशी यादव समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी मदन परमालिया एवं राजकिशोर यादव को साफा बांधकर, शाल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में समाज के वरिष्ठ श्रीजन यादव, पूर्व विधायक अंतरसिंह दरबार, पार्षद अशोक वर्मा, जगमोहन सोन विशेषतौर पर उपस्थित थे।
जानकारी देते हुए संजय जयंत ने बताया कि आयोजन में 150 से अधिक युवक-युवतियों ने भाग लिया और कई रिश्ते भी तय हुए। अभिभावकगण एवं समाजबंधुओं ने आयोजन की प्रशंसा की और वर्ष में दो बार इस परिचय सम्मेलन को करने की मांग की। प्रदेश ही नहीं देशभर से अभिभावक परिचय सम्मेलन में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर युवक-युवतियों के परिचय की रंगीन पुस्तिका परिचय बेला का विमोचन भी किया गया।
आयोजन में समाजजन उपस्थित थे।