सिक्का स्कूल में कक्षा १२ वी का विदाई समारोह संपन्न

इंदौर। SICA 54 विदाई समारोह का आयोजन
किया। जिसमें भावनाओं, विचारशीलता, उत्साह और उमंगका एक शानदार मिश्रण था।
कार्यक्रम की शुरुआत एस. एम. अय्यर तथा श्री जी. रमेश ट्रस्टी सिका एजुकेशनल ट्रस्ट , प्रिंसिपल सूजा मैथ्यू , वाइस प्रिंसिपल प्राची गर्ग ने दीपक प्रज्वलन साथ किया।
यह दिन दोस्तों और शिक्षकों के साथ बिताए गए वर्षों को याद करने के लिए समर्पित था।
कार्यक्रम में भाषण, कर्णप्रिय संगीत,संगीतिक स्किट के साथ नृत्य प्रदर्शन, सुरीले मेलोडी विचारशीलता
और खेल शामिल थे,। कक्षा ११ वीं के छात्रों ने समर्पित रूप से व्यवस्थित आयोजित किया ।
सम्माननीय ट्रस्टी द्वय ने अपने उद्गारों में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रेरणात्मक
उद्बोधनों से प्रेरित किया।
प्राचार्या श्रीमती सूजा मैथ्यू ने अपने उद्बोधन मैं छात्रों को आशीष वचनों के साथ आगामी परीक्षा के
लिए शुभकामना दी ।
हेड बॉय , हेड गर्ल ने अपने वक्तव्य में मधुर स्मृतियों को साझा किया ।निर्णायक पैनल ने अपना निर्णय
साझा करते हुए मिस सिका आरुषि गुप्ता और मिस्टर सिका आयुष मेहता तथा मिस फेयरवेल
मनस्वी वेंकटेश और मिस्टर फेयरवेल देवेश जाजू घोषित किया । कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन
अक्षया पाठक, नंदिनी नाबियार और नैवेद्य ने किया।