देश-विदेशमुख्य खबरे

पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को एक दिन की ED हिरासत में भेजा गया , विशेष अदालत में पेशी कल होगी

सत्याग्रह लाइव डेस्क।
एसएससी घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल के कैबिनेट मंत्री और पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को एक दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया गया है. कल उनको विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.बता दें कि बंगाली एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी को ईडी ने आज मेडिकल टेस्ट के बाद कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट से प्रवर्तन निदेशालय ने अर्पिता की रिमांड मांगी थी. अदालत ने एक दिन की रिमांड दे दी है. उनको कल विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.
अर्पिता के घर से मिला 21 करोड़ कैश
ईडी ने शनिवार को पार्थ चटर्जी और अर्पिता को गिरफ्तार कर लिया था.टीएमसी ने दावा किया कि मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी और उनके घर से मिली रकम से पार्टी का कोई संबंध नहीं है. बता दें कि उनके घर से करीब 21 करोड़ रुपए की नकदी शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त की थी. टीएमसी की तरफ से कहा गया है कि पार्टी किसी भी अपराध और गलत काम का का समर्थन नहीं करती है.
अदालत में अपना पक्ष रखते हुए ईडी ने कहा कि एक्ट्रेस के घर से प्रॉपर्टी के 13-14 कागजात मिले हैं, अब असली मालिक का पता लगाना बहुत जरूरी है. अर्पिता ने भी जमानत अर्जी कोर्ट में दाखिल की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया है. एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी बंगाल सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी मानी जाती हैं. वह पार्थ चटर्जी द्वारा संचालित किए जा रहे दुर्गा पांडाल का कामकाज देखती हैं. बता दें कि शुक्रवार को ईडी ने सर्च अभियान के दौरान अर्पिता के घर से 21 करोड़ रुपए कैश बरामद किया था. जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैल गई.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!