चायनीज मांझे से वाहन चालकों की रक्षा के लिए ग्राहक पंचायत धार ईकाई ने लगाए देशी सुरक्षा उपकरण

धार- चाइनीस मांझे से वाहन चालकों की सुरक्षा हेतु स्थानीय त्रिमूर्ति चौराहे पर ग्राहक पंचायत धार ईकाई द्वारा देसी जुगाड़ बनाकर सुरक्षा उपकरण वाहनों पर लगाए गए जिसमें मुख्य रूप से ग्राहक पंचायत मालवा प्रांत सचिव बहादुर सिंह राजपूत, नगर पुलिस अधीक्षक रविंद्र वास्केल व ट्रैफिक थाना प्रभारी प्रेम सिंह ठाकुर शामिल हुए जानकारी देते हुए अभा ग्राहक पंचायत के संयोजक महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि मकर संक्रांति का पर्व आने वाला है जिसमें पतंगबाजी के लिए चीनी मांझे का उपयोग किया जाता है जो कि वाहन चालकों को हानि पहुंचती है वहीं इससे पशु पक्षियों को क्षति पहुंचती है वही पशु पक्षियों की रक्षा के लिए चाइनीस मांझे पर सरकार द्वारा भी प्रतिबंध लगाए गए हैं जिसके लिए प्रशासन की पूरी टीम निरंतर कार्य कर रही है वहीं चाइनीस मांझा जो पतंग के साथ हवा में लहराता है जिससे वाहन चालकों की गर्दन, चेहरे व शरीर पर चोट आ जाती है। पूर्व में भी धार में बालक की गर्दन कटने से मृत्यु हो चुकी है वही हम ग्राहक पंचायत के कार्यकताओं ने देसी उपकरण लगाकर चाइनीस मांझे से वाहन चालकों की रक्षा के लिए प्रयास कर रहे हैं वही हम ग्राहक पंचायत के माध्यम से चाइनीस मांझा से पतंग ना उड़ाए उसको लेकर भी आमजन समाज से आग्रह कर रहे हैं वही हम प्रशासन का भी धन्यवाद करते हैं जो की निरंतर कार्रवाई कर रहे हैं उक्त कार्यक्रम में कार्यक्रम में ग्राहक पंचायत प्रांत सचिव बहादुर सिंह जी राजपुत, नगर पुलिस अधीक्षक रविंद्र वास्केल, ट्रैफिक थाना प्रभारी प्रेम सिंह ठाकुर, सूबेदार रोहित निक्कम, राहुल चावड़ा, प्रकाश निगम, दीपक सिगार, हार्दिक जाट, विशाल सिंह सोलंकी, लालसिंह चौहान व राहुल मराठा, धर्मेंद्र ठाकुर उपस्थित थे